21 दिवसीय “दूध का दूध, पानी का पानी” अभियान
० आशा पटेल ० जयपुर । राजस्थान को-ऑपरटिव डेयरी फैडरेशन राजस्थान में अपने उपभोक्ताओं के लिए एक अभिनव पहल करने जा रहा है। RCDF की तरफ से आम उपभोक्ताओं को दूध और दूध से बने उत्पादों की गुणवत्ता और स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के लिए राजस्थान को-ऑपरटिव डेयरी फैडरेशन की ओर से राज्यभर में 21 दिवसीय “दूध का दूध, पानी का पानी” अभियान चलाया जाएगा। अभियान की शुरुआत 10 जनवरी से होगी और यह 21 दिवसीय अभियान 30 जनवरी तक चलेगा। इस अभियान के दौरान राज्यभर की सरस डेयरियों द्वारा उनके कार्यक्षेत्र में लगाये जाने वाले जांच शिविरों में उपभोक्ताओं को दूध की “आन द स्पॉट जांच” कर हाथों हाथ प्राथमिक जांच परिणाम भी बताए जाएंगे। RCDF की प्रबन्ध संचालक श्रुति भारद्वाज ने बताया कि ऐसा पहली बार होगा कि राज्यभर में आरसीडीएफ से जुड़ी सभी सरस डेयरियों में एकसाथ दूध का दूध, पानी का पानी अभियान के अन्तर्गत आम उपभोक्ताओं से प्राप्त दूध के सैम्पल्स की निःशुल्क जांच कर उन्हें निर्धारित समयावधि में सैंपल की जांच का परिणाम मिल पाएगा। श्रुति भारद्वाज ने बताया कि उपभोक्ता अभियान की अवधि के दौरान राज्यभर की सरस डेयरियों ...