संदेश

पिजन का फ्रेंचाइजी मॉडल उन लोगों के लिए जो सफल व्यापार स्थापित करने की सोच रहे हैं

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  Kolkata : स्टोवक्राफ्ट, किचन और लाइटिंग सॉल्यूशन प्रदान करने वाली कंपनी, अपने ब्रांड-पिजन के साथ एक फ्रेंचाइजी उन इच्छुक उद्यमियों के लिए अवसर पेश कर रही है जो रिटेल क्षेत्र में शामिल होना चाहते हैं। यह अवसर एक अभिनव, जीरो-कैपिटल-एक्सपेंडिचर (सीओएफओ) मॉडल और फ्रेंचाइजी ओनड एंड ऑपरेटेड (एफओएफओ) मॉडल के माध्यम से खुदरा क्षेत्र में शामिल होने का एक अवसर प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है ताकि निवेश किए गए पूंजीगत व्यय को न्यूनतम रखते हुए लाभप्रदता को अधिकतम किया जा सके। पिजन फ्रेंचाइजी मॉडल्स आकर्षक प्रस्ताव प्रदान करते हैं जिससे फ्रेंचाइजी मालिकों को 2 साल से कम अवधि में निवेश की वसूली की उम्मीद हो सकती है, इसका कारण है एक सरल निवेश और आय संरचना। स्टोर के इंटीरियर, फर्नीचर या ब्रांडिंग के लिए कोई/सीमित अग्रिम निवेश की आवश्यकता नहीं है, और सभी स्टॉक कन्साइनमेंट आधार पर प्रदान किए जाते हैं, जिससे यह मॉडल रिटेल बाजार में बिना/सीमित जोखिम के प्रवेश सुनिश्चित करता है। कंपनी फ्रेंचाइजी मालिकों को संपत्ति चयन, स्टाफ प्रशिक्षण और व्यापक 360 डिग्री मार्केटिंग प्रयासो...

कल्चरल दायरीज में कर्ण की व्यथा से जुडे देशी विदेशी सैलानी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । अल्बर्ट हॉल पर रामधारी सिंह दिनकर की कालजयी रचना "रश्मिरथी" का मंचन किया गया। यह आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग की पहल "कल्चरल डायरीज" के तीसरे एडिशन के तहत किया गया, जिसमें कर्ण के संघर्ष, साहस और महानता को नाटकीय प्रस्तुती ने सभी को लुभाया। नाटक का निर्देशन युवा नाट्य निर्देशक अभिषेक मुद्गल ने किया, जबकि इसका मंचन रंग मस्ताने नाट्य समूह द्वारा किया गया। महाभारत के कर्ण के जीवन संघर्ष और उनकी अद्वितीय दानवीरता को प्रदर्शित करता यह नाटक दर्शकों के लिए महाभारतकालीन संस्कृति और दर्शन को समझने का एक सशक्त माध्यम बना। इस नाटक ने न केवल स्थानीय दर्शकों बल्कि विदेशी पर्यटकों का भी ध्यान आकर्षित किया। नाटक में कर्ण के जीवन की कठिनाइयों और संघर्षों को मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया गया। समाज द्वारा बार-बार अस्वीकार किए जाने के बावजूद, उनकी अडिग निष्ठा और साहस ने उन्हें महान बनाया।  रामधारी सिंह दिनकर कालजयी रचना के संवादों ने दर्शकों को कर्ण के चरित्र की गहराई और मानवीय संघर्ष को महसूस करने का अवसर दिया।उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की पहल पर शुरू की गई यह सांस...

एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी से होगा राज्य संपन्न-मुख्यमंत्री

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बालोतरा जिले के दौरे पर पचपदरा में एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी का निरीक्षण कर समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, राज्य सरकार एवं रिफाइनरी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बस में बैठ कर रिफाइनरी में विकास कार्यों का सघन निरीक्षण किया। शर्मा ने रिफाइनरी परिसर में ही हाईटेंशन मोटर के जरिए कम्प्रेस्ड एयर नाइट्रोजन प्लांट का उद्घाटन भी किया।  एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी में निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि इस परियोजना का निर्माण केवल पश्चिमी राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे राज्य के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।  उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजना के समीप सांभरा ग्राम में एच.आर.आर.एल. द्वारा ईएससी फंड के माध्यम से बनाए जा रहे स्कूल एवं अस्पताल को शीघ्र शुरू किया जाए जिससे स्थानीय लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने रीको द्वारा रिफाइनरी के समीप बोरावास-कलावा औद्योगिक क्षेत्र में राजस्थान पेट्रो जोन के विकास कार्यों की समीक्षा भी की। परियोजना की लंबित यूनिट्स का निर्माण कार्य पूरा करें ताकि उत्पादन प...

दिल्ली के राजस्व को दो हजार करोड़ का नुकसान - भाजपा

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली शराब घोटाले पर कैग की ताजा रिपोर्ट चौंकाने वाली एवं आंखें खोलने वाली है। इस रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के राजस्व को लगभग दो हजार करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान का संकेत मिलता है। सचदेवा ने कहा है कि केवल लगभग एक साल की अवधि में हुए इस नुकसान का प्राथमिक आंकड़ा यह दर्शाता है कि अगर भाजपा के विरोध ने अरविंद केजरीवाल को उनकी नई शराब नीति वापस लेने के लिए मजबूर नहीं किया होता, तो अब तक दिल्ली का नुकसान कम से कम दस हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया होता।  वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि केजरीवाल सरकार द्वारा लागू की गई नई शराब नीति को दिल्ली विधानसभा से अनुमोदन नहीं मिला था और इसमें कई मामलों में पारदर्शिता का अभाव था। कई बोली दाताओं की साख संदिग्ध थी और विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों की अनदेखी व उल्लंघन किया गया। थोक, खुदरा और क्षेत्रीय लाइसेंस जारी करने में कानूनों का उल्लंघन किया गया। सचदेवा ने कहा कि सीएजी रिपोर्ट का यह ताजा दृष्टिकोण स्पष्ट करता है कि केजरीवाल सरकार ने सी.ए.जी. रिपोर्ट को दिल्ली विधानस...

रमेश विधूड़ी मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं - दिल्ली भाजपा अध्यक्ष

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल द्वारा उन्होंने खुद को पार्टी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया और कहा कि रमेश बिधूड़ी भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं.? इस पर बोलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि यह पूरी तरह से मनगढ़ंत कहानी है। भाजपा का मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनके सूत्र नही भाजपा पार्टी के विधायक एवं राष्ट्रीय नेतृत्व मिल कर करेंगे। सचदेवा ने कहा, अरविंद केजरीवाल जानते हैं कि वे दिल्ली का चुनाव भाजपा से हार रहे हैं और इसीलिए भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।  मैं अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं, जो खुद को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश कर रहे हैं, कि वे किसी वकील से कानूनी सलाह लें और समझें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के चलते वे कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि दिल्ली विधानसभा के लिए भाजपा के सभी उम्मीदवार मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं। हमारी पार्टी पूरी तरह से लोकतांत्रिक है, जिसमें निर्वाचित विधायक ही अपने नेता का चुनाव करते हैं और वही नेता मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश करता है।

भाजपा का घोषणा पत्र हर मर्ज की दवा होगी - अमित शाह

चित्र
० आनंद चौधरी ०  5 फरवरी को झुग्गियों में गंदे पानी से, भ्रष्टाचार से, असंवेदनशीलता से, झूठ बोलने वाली सरकार से मुक्ति प्राप्ति का दिन है। 5 फरवरी को झुग्गीवासी के प्रधानों ने आप-दा मुक्त दिल्ली बनाने का संकल्प ले लिया है क्योंकि दिल्ली के कल्याण का यही एक विकल्प है। गृह मंत्री ने केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, अरविंद केजरीवाल झुग्गी वालों को कह रहे हैं कि आपकी झुग्गी तोड़ दी जाएगी लेकिन हमारे अंदर तो गरीबों के लिए संवेदना है और मोदी सरकार ही है जिसके राज में 25 करोड़ गरीब गरीबी रेखा के बाहर आ गए। नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा पार्टी के द्वारा झुग्गी क्लस्टरों में चलाये जा रहे राजनीतिक विस्तार अभियान के अंतर्गत दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में "झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन" का आयोजन किया गया। सम्मेलन को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में दिल्ली भाजपा के चुनाव प्रभारी सांसद बैजयंत पांडा, सह प्रभारी राष्ट्रीय मंत्री डा. अल्का गुर्जर एवं सांसद अतुल गर्ग, प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के आलाव...

Jaipur : टाइल्स उद्योग के कारण मार्बल इंडस्ट्री के सामने चुनौतियां // Qu...

चित्र