संदेश

Delhi : द्वारका विधानसभा से AAP उम्मीदवार Vinay Mishra के समर्थन में लोग...

चित्र

दिल्ली विधानसभा चुनाव में Sindhi Samaj BJP का करेगा समर्थन Delhi Assembl...

चित्र

पाँचना के पानी का हो बँटबारा और बाणगंगा नदी को गम्भीर से जोड़ने की जरूरत : पं रामकिशन

चित्र
० आशा पटेल ०  वैर । सिंचाई पानी से जुड़े मुद्दों को लेकर कस्वा वैर के ग्राम नावर में अनेक गाँवों के किसानों की सभा आयोजित हुई जिसमें सभी किसानों ने पाँचना बाँध के पानी का बँटबारा करने तथा बाणगंगा नदी को गम्भीर से जोड़ने की सरकार से माँग की । किसानों ने एकजुट होकर इआरसीपी - पीकेसी के प्रथम चरण में ही भरतपुर की सूखी पड़ी नदियों को जोड़कर पानी पहुंचाने की जरूरत बताते हुऐ कहा कि बगैर पानी के स्थाई समाधान के खेती बर्बाद हो रही है। किसानों ने सीता बाँध को विकसित कर बंध बारैठा पाइप लाईन स्कीक से जोड़ने तथा जीवद लालपुर बाँध को इआरसीपी के पहले चरण में पेयजल के लिये भी शामिल किया जाये ।   सभी किसानों ने तय किया कि अगर जरूरत पड़ेगी तो सभी मिलकर पानी और रोजगार के लिये संघर्ष करेंगे । जनसभा में भरतपुर के पूर्व सांसद और पानी आन्दोलन के अगुआ पंड़ित रामकिशन ने कहा कि देश में चुनाव सुधारों की जरूरत है और अधिक धन बल खर्च करने बालों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिये तथा जनता को भी चुनावों में ज्यादा खर्च करने बालों को हराना चाहिये । उन्होंने कहा कि देश में 157 खरबपतियों की सम्पत्ति देश की कुल ...

"रूबरू? को मिला स्टैंडिंग ओवेशन : महिला सशक्तिकरण पर शानदार फिल्म

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में रूबरू की स्क्रीनिंग बेहद खास रही।  दर्शक इस प्रभावशाली फिल्म को देखने के लिए उत्साहित थे। दर्शक पूरी तरह से भावनात्मक गहराई और फिल्म के शक्तिशाली संदेशों में डूबे रहे। यह स्टैंडिंग ओवेशन फिल्म की समर्पित टीम के लिए सबसे बड़ा इनाम था।  अभिनेत्रियों इंदिरा और ऋचा के शानदार अभिनय, उत्कृष्ट निर्देशन, लाजवाब सिनेमैटोग्राफी, प्रभावशाली साउंड डिज़ाइन और बेहतरीन संपादन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।  महिला सशक्तिकरण की थीम और राजस्थान के ग्रामीण माहौल पर ओर रीतिरिवाज पर विशेष रूप से, केवल 30 मिनट की इस फिल्म ने अपना संदेश इतनी खूबसूरती से प्रस्तुत किया कि हर कोई प्रभावित हुआ। दोनों बहनों के संघर्ष, धैर्य और समाज में बदलाव की आवश्यकता जैसे शक्तिशाली संदेशों पर चर्चा करते हुए सुना गया। रूबरू केवल एक फिल्म नहीं है;   यह एक ऐसा आंदोलन है जो हर वर्ग के लोगों के दिलों को छूता है। निर्देशक कपिल तंवर,निर्माता अंविता गुप्ता, और सह निर्माता अनीता गुरनानी यानि रूबरू की समस्त टीम ने दर्शकों के इस अद्भुत समर्थन और फिल्म...

जमाअत-ए-इस्लामी हिंद ने हमास -इजरायल के युद्धविराम समझौते का किया स्वागत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | जमाअत-ए-इस्लामी हिंद के अमीर (अध्यक्ष) सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने इजरायल और हमास के बीच हाल ही में घोषित युद्धविराम समझौते का स्वागत किया है। जमाअत अध्यक्ष ने कहा, "यह युद्धविराम गजा में रक्तपात को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे गजा के लोगों को बुनियादी राहत पहुंचाने का अवसर मिलेगा, जिन्होंने इतिहास के विनाशकारी नरसंहार हमलों को सहन किया है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को गजा के पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए तत्काल प्रयास शुरू करने चाहिए तथा अरब भूमि से इजरायली सेनाओं की पूर्ण वापसी की दिशा में निर्णायक कदम उठाने चाहिए, ताकि स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना के माध्यम से फिलिस्तीनी लोगों की स्वतंत्रता सुनिश्चित हो सके।" जमाअत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने “फिलिस्तीन के लोगों के साहसी और वीर प्रतिरोध और बलिदान को सम्मान अर्पित किया। उन्होंने वैश्विक शक्तियों को याद दिलाते हुए कहा, "यह युद्धविराम 15 महीने के क्रूर हमले के बाद आया है, जिसमें 48,000 से अधिक लोगों की जान चली गई, जिनमें से अधिकांश बच्चे, महिलाएं, डॉक्टर, शिक्षक, राहत कार्यकर्ता, पत्...

वंतारा में मिलेगा इस्कॉन के हाथियों को आजीवन देखभाल

चित्र
० आशा पटेल ०  जामनगर : पशु बचाव और पुनर्वास केंद्र ‘वंतारा’, इस्कॉन मायापुर के दो हाथियों 18 वर्षीय विष्णुप्रिया और 26 वर्षीय लक्ष्मीप्रिया का स्वागत करने के लिए तैयार है। यह कदम पिछले वर्ष अप्रैल में विष्णुप्रिया द्वारा अपने महावत पर घातक हमला करने की घटना के बाद उठाया गया, जिससे उनकी बेहतर देखभाल और अनुकूल माहौल की आवश्यकता उजागर हुई।  वंतारा में दोनों हाथियों को जंजीरों से मुक्त प्राकृतिक आवास में रखा जाएगा, जहाँ उन्हें विशेषज्ञ पशु चिकित्सा, मनोवैज्ञानिक देखभाल और सकारात्मक प्रशिक्षण मिलेगा। इस्कॉन की वरिष्ठ सदस्य ह्रीमती देवी दासी ने कहा, “हमारी मान्यताओं के अनुसार हर जीवात्मा समान है। वंतारा में मुझे वही करुणा और आदर्श दिखे जो हम मानते हैं। विष्णुप्रिया और लक्ष्मीप्रिया यहाँ सुखी और स्वतंत्र जीवन बिताएंगी।”पेटा इंडिया और अन्य संगठनों ने इस स्थानांतरण का समर्थन किया। वंतारा का मुख्य उद्देश्य हाथियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुधारना है। यहाँ उन्हें सामाजिक बंधन और स्वाभाविक जीवन का अनुभव मिलेगा, जो उनके पुनर्वास और समग्र कल्याण में सहायक होगा।

सीवर जाम से मधु विहारवासी वर्षो से परेशान

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । पालम विधानसभा के मधु विहार वार्ड में सीवर जाम की समस्या को लेकर काफी दिनों से लोग परेशान है। इस मामले में जल बोर्ड द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने के कारण यहां की जनता और आर डब्ल्यू ए ने एक पंचायत कर इस समस्या का निदान निकालने का प्रयास किया है। ज्ञात हो कि सरकार द्वारा काफी पैसा लगाकर नए सीवर लाइन डाला गया जिसमें ठेकेदार और अधिकारियों की नासमझी से यह कारगर साबित नहीं हुआ और सीवर ओवर फ्लो की समस्या बनी रही। अब इसका एक मात्र उपाय डीप सीवर सिस्टम को प्लांट करना था लेकिन दुर्भाग्यवश यह भी नहीं लग सका और ठेकेदार ने सरेंडर कर दिया। अब समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है।  आर डब्ल्यू ए एवं क्षेत्रीय नागरिकों तथा समस्त मुहल्ले के लोगों की पंचायत की गई जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार रखे। आर डब्ल्यू ए प्रधान एवं फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि सीवर सिस्टम की खराबी के कारण ओवर फ्लो की समस्या लगातार बनी हुई है। डीप सीवर सिस्टम को प्लांट करवाना जलबोर्ड के लिए असंभव सा जान पड़ता है क्योंकि ठेकेदार भाग गया है ...