संदेश

कारीगरी' प्रदर्शनी में दिख रहीं समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली :  दिल्ली के जनपथ स्थित नेशनल सेंटर फॉर हेरिटेज टेक्सटाइल (हैंडलूम हाट) में हस्तकला एवं हथकरघा प्रेमियों के लिए एमएसएमई और अम्बपाली के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय हस्तकला एवं हथकरघा की समृद्ध परंपराओं का भव्य उत्सव कारीगरी आयोजित किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी 4 फरवरी तक चलेगा। इसमें भारत के विभिन्न अंचलों से लाए गए हस्तनिर्मित उत्पादों का अद्वितीय संगम है, जिसमें कारीगरों की सृजनशीलता, परिश्रम और सांस्कृतिक धरोहर का प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया है। इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय शिल्पकारों को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा दिलाना और उनके उत्पादों को व्यापक स्तर पर पहुँचाना है। कारीगरी प्रदर्शनी का आयोजन अम्बपाली हैंडलूम एवं हस्तकला बहुराज्य सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा किया गया है, जिसे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) के प्रोक्योरमेंट और विपणन सहायता (पीएमएस) योजना के अंतर्गत सहयोग प्राप्त है। प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में एमएसएमई के संयुक्त निदेशक डॉ. आर.के. भारती, एमएसएमई के सहायक निदेशक सुनील कुमार, केंद्रीय गृह मंत्रालय के अपर सचिव ए....

सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट असलम अहमद ने यूसीसी और रईस अहमद ने वक़्फ़ बिल का किया विरोध।

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली/ भारत जैसे विविधता वाले देश को जब आज़ादी मिली तो संविधान निर्माताओं ने सभी धर्मों और संस्कृतियों को ध्यान में रखकर देश का दस्तूर तैयार किया और इसे सुचारू रूप से लागू करने के लिए क़ायदे क़ानूनों का निर्माण किया। परंतु कुछ समय से देश में सरकारे संविधान और इसकी आत्मा के विरुद्ध क़ानून बनाकर देश में रह रहे विभिन्न संस्कृतियों के नगरिकों के संवैधानिक अधिकारों की अवहेलना कर रही हैं। ग़ौरतलब है कि चाहे वो शादी ब्याह के मामलात हों या तलाक़ व संपत्ति बटवारे के निजी अधिकार या फिर वक़्फ़ जायदादों से संबंधित क़ानून सभी मामलों में वर्तमान सरकारें संवैधानिक मूल भावना को नज़रअंदाज़ करते हुए क़ानून थोपने का काम कर रहीं हैं।  सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट ऑन रेकॉर्ड असलम अहमद ने अपने मीडिया बयान में कहा कि इससे देश के लोकतांत्रिक तानेबाने में एक बैचेनी देखने को मिल रही है। यदि निजि अधिकारों में सरकारें इतना ज़्यादा हस्तक्षेप करेंगी तो देश के दलित/आदिवासी/पिछड़े व अल्पसंख्यक समुदायों का विश्वास संविधान व न्याय व्यवस्था से उठने लगेगा। जो बेहद गंभीर मुद्दा है। उन्होंने कहा कि जहां सर...

टेक्नोलॉजी किसानों के भविष्य को सुरक्षित करने में निभा सकती है महत्वपूर्ण भूमिका

चित्र
० आशीष डोभाल ०  भारत के किसानों ने लंबे समय से देश की खाद्य सुरक्षा के संरक्षक के रूप में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। लेकिन आज जब देश को उनके खेतों को सबसे अधिक उत्पादक बनाने की आवश्यकता है वोह कई तरह के संगर्ष और चुनौतियो से लड़ने मैं उलझे हैं और उत्पादकता की और बढ़ने में असफल रह जा रहे हैं। भारत की आबादी 1.4 अरब है और इस तरह यह दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है। इसकी जनसंख्या, अभी भी बढ़ रही है, 2062 तक यह 1.7 अरब तक पहुंच जाने की आशंका है। विस्तृत होती अर्थव्यवस्था, खर्च करने योग्य बढ़ती आय, बढ़ते शहरीकरण और तेज़ी से बदलती आहार संबंधी आदतों के बीच इस जनसंख्या वृद्धि से भोजन की अभूतपूर्व मांग पैदा हो रही है। यदि भारत को अपनी बढ़ती आबादी का पेट भरना है और दुनिया के सबसे बड़े खाद्य निर्यातकों में से एक के रूप में अपनी पहचान को बनाए रखना है तो उसे अपने खेतों का विस्तार करने की ज़रूरत है। हमें यह ऐसे समय में करना है जब ग्लोबल वार्मिंग के कारण जलवायु परिवर्तन कहर बरपा रहा है। इससे मौसम का पैटर्न बदल रहा है और भयानक गर्मी, घनघोर बारिश तथा असामान्य ठंढ से लेकर कीटों के बढ़ते हमलों तक सब क...

लेनेक्सिस फूडवर्क्स ने लॉन्च किया 200वां चाइनीज़ वोक रेस्टोरेंट

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  बेंगलुरु : लेनेक्सिस फूडवर्क्स ने बेंगलुरु के कोरमंगला में अपने 200वें चाइनीज़ वोक रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया ।  कंपनी की तेज़ी से हो रही प्रगति और बेहतरीन देसी-चाइनीज़ डाइनिंग अनुभव प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। नया रेस्टोरेंट चाइनीज़ वोक का बेंगलुरु क्षेत्र में 30वां आउटलेट है और ब्रांड के विकास को दर्शाता है। इसका डिज़ाइन एक ट्रेंडी और एलीगेंट माहौल प्रदान करता है, जिससे डाइन-इन अनुभव और भी बेहतर होता है। रेस्टोरेंट में ₹99 सुपर बाउल (मंचूरियन बाउल के साथ नूडल्स/राइस या ग्रेवी और पेप्सी), वोक वेडनेसडे B1G1 ऑफर, और सुपर संडे ₹149 मील डील जैसी लोकप्रिय पेशकशें ग्राहकों को खुश करने और चाइनीज़ वोक को डाइनर्स के बीच पसंदीदा ब्रांड के रूप में स्थापित करने का वादा करती हैं। यह लॉन्च लेनेक्सिस फूडवर्क्स की महत्वाकांक्षी विस्तार रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी अगले तीन वर्षों में अपने नेटवर्क को 500 आउटलेट्स तक दोगुना करने का लक्ष्य रखती है। 35 शहरों में चाइनीज़ वोक ने FY 25 में 15 नए शहरों में कदम रखा और FY 26 के अंत तक 52 शहरों तक पहुंचने का ...

संयुक्त अभिभावक संघ की मांग : कोचिंग कानून में अभिभावकों से ले राय-अभिषेक जैन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। कोटा, जयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों में विगत कुछ वर्षों से बालिग और नाबालिग विद्यार्थियों द्वारा लगातार आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे है जो ना केवल शिक्षा पर दाग लगा रहे है बल्कि अभिभावकों को भी प्रताड़ना झेलने पर मजबूर कर रहे है। विद्यार्थियों द्वारा की जा रही आत्महत्या के मामलों को रोकने के लिए केंद्र सरकार पहले ही गाइड लाइन बनाकर जारी कर चुकी है किंतु आज तक उन गाइड लाइनों की पालना ही सुनिश्चित नहीं हो सकी है ऐसे में अब एक साल बाद एक बार फिर कोचिंग सेंटरों को लेकर राजस्थान सरकार भी बिल बनने की तैयारी कर रही है, जिसकी जानकारी राजस्थान सरकार ने हाईकोर्ट में दी है। जिस पर अभिभावकों के प्रमुख संगठन संयुक्त अभिभावक संघ ने कहा है कि " कानून तो बना दिए जाते है पालना सुनिश्चित क्यों नहीं करवाई जाती, अब अगर विद्यार्थियों के आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं। केंद्र का लाया गया कानून एक वर्ष में पालन के अभाव में फेल हो गया तो राजस्थान सरकार का कानून कितना प्रभाव छोड़ेगा यह उसकी पालना सुनिश्चितता पर निर्भर करता है, बिल लाए जाने से पहले अभिभावक संघ सरकार से मांग कर...

धर्म संसद में तीन पीठ के शंकराचार्य ने गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग की

चित्र
० आशा पटेल ०  प्रयागराज। प्रयागराज परम धर्म संसद के शिविर में तीन शंकराचार्यों ने जारी धर्मादेश, गौ माता को राष्ट्र माता बनाने के किए भरी हुंकार । द्वारका शारदा पीठ एवं ज्योतिष पीठ के ब्रह्मचारी सुबुद्धानंद ने कहा हमे बहुत प्रसन्नता है की तीन पीठ के शंकराचार्य त्रिवेणी गंगा के तट पर एक साथ उपस्थित है। लोग एक शंकराचार्य के दर्शन के लिए तरसते है और आज यहाँ परमधर्मसंसद में समुपस्थित लोगों का परम सौभाग्य है कि एक साथ तीन शंकराचार्यों के दर्शन लाभ ले पा रहे है। द्वारका के शंकराचार्य स्वामी सदानंद  ने कहा कि हम सब सनातन धर्मावलंबी है हम आत्मा को अजर-अमर मानते हैं। पूरे विश्व में जो भी दिखायी दे रहा है वो परमब्रह्म परमात्मा का विलास मात्र दिखायी पड़ता है। वेद संस्कृत भाषा में ही है इसलिए हमारी मूल भाषा संस्कृत है। जितना भी हमारा धार्मिक साहित्य है सब संस्कृत में है इस लिए संस्कृत भाषा का बहुत महत्व है । परम धर्म संसद किसी भी परिसर में नहीं हो सकता वहीं हो सकता है जहाँ विद्वान विद्यमान हो। ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य महाराज द्वारा चलाया जा रहा धर्मसंसद सनातनियों के धार्मिक हित के लि...

सीए सदस्यों में खेल भावना का संचार इंडोर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : जयपुर शाखा ने सीए सदस्यों के बीच खेल भावना को प्रोत्साहित करते हुए सुबोध पब्लिक स्कूल, रामबाग जयपुर में इंडोर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन किया। इस टूर्नामेंट में बैडमिंटन, चैस, टेबल टेनिस और कैरम जैसे खेलों को शामिल किया गया ।  टूर्नामेंट के दौरान, सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए प्रकाश शर्मा और सीए सतीश गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल खेल भावना का विकास होता है, बल्कि यह सदस्यों के बीच आपसी रिश्तों को भी मजबूत करता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया और आशा व्यक्त की कि यह टूर्नामेंट सीए सदस्यों के लिए उत्साह और सहयोग का एक नया अध्याय बनेगा। जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए नवीन शर्मा और सचिव सीए विजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य सीए सदस्यों के बीच आपसी सहयोग, सामंजस्य और खेल भावना को प्रोत्साहित करना था।  इस टूर्नामेंट में बैडमिंटन, चैस, टेबल टेनिस और कैरम की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न श्रेणियां शामिल थीं। बैडमिंटन में मिक्स कंबाइंड एज 80 ...