संदेश

जागते रहो भारत यात्रा' पहुंची जयपुर,गोकुल भाई की समाधि पर की पुष्पांजलि

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | महिला सुरक्षा एवं सम्मान के लिए समर्पित ' जागते रहो भारत यात्रा' दुर्गापुरा जयपुर स्थित समग्र सेवा संघ परिसर में पहुंची । राजस्थान के गांधीवादी गोकुल भाई भट्ट की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पण के बाद यात्रा टीम में शामिल सदस्यों राजेन्द्र कुमार यादव, इंसाफ खाँ जुनेजा एवं जम्मूबेन ने समग्र सेवा संघ के सदस्यों एवं जयपुर के जागरूक नागरिकों के साथ संवाद किया । वापी गुजरात की जम्मूबेन ने सुंदर गीत सुनाया । समग्र सेवा संघ के अध्यक्ष सवाई सिंह ने कहा कि सार्वजनिक मुद्दों से किनारा करने के दौर में आधी आबादी की चिन्ता करना स्वागत योग्य है।  जागते रहो भारत यात्रा का नेतृत्व कर रहे हरियाणा से राजेन्द्र यादव ने बताया कि महिलाओं के साथ आए दिन होने वाले जघन्य अपराध की पीड़ा से उपजे संकल्प से नब्बे दिन के जागरण अभियान में सामुदायिक संस्थाओं का मिल रहा साथ हमारी शक्ति बन चुकी है। छत्तीसगढ़ की नौ साल की बालिका के शव के साथ हुए दुष्कर्म मामले में उच्च न्यायालय की टिप्पणी की इस अपराध के लिए सजा का कोई क़ानून नहीं है, सभ्य समाज को झकझोर देने वाली स्थिति है। इस दर्द में देश भर मे...

वर्ल्ड स्लीप डे पर गोदरेज ने आधुनिक घरों के लिए आराम को दी एक नई पहचान

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई: गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के प्रमुख होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड इंटेरियो ने आधुनिक भारतीय घरों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी मैट्रेस श्रेणी का विस्तार करने की योजना बनाई है। बढ़ती डिस्पोजेबल आय और एक सुविधापूर्ण और बेहतर जीवन शैली के प्रति बढ़ती आकांक्षाओं का लाभ उठाने के लिए, यह प्रमुख फर्नीचर सॉल्यूशन ब्रांड भारत भर में 10 नए मैट्रेस डिस्ट्रीब्यूटर और 150 से अधिक रिटेलर्स को नियुक्त करेगा। देव सरकार, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और कंज्यूमर बिजनेस प्रमुख, इंटेरियो ने कहा, "भारत का मैट्रेस बाजार 2030 तक 3.48 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, और वर्तमान दौर में हम उपभोक्ता प्राथमिकताओं में महत्वपूर्ण बदलाव देख रहे हैं। आज के भारतीय घर बहुउद्देश्यीय स्थानों में परिवर्तित हो रहे हैं, जहां गुणवत्तापूर्ण आराम को बहुत जरूरी समझा जाने लगा है। उद्योग के रुझान दर्शाते हैं कि ऑर्थोपेडिक मैट्रेस की मांग बढ़ रही है जो जोड़ों और पीठ दर्द से राहत प्रदान करते हैं। साथ ही बेहतर सपोर्ट और आराम प्रदान करने वाले मेमोरी फोम उत्पादों की भी मांग बढ़ रही ह...

जेएसडब्ल्यू पेंट्स लॉन्च करेगा ‘साउंड ऑफ कलर’ संगीत के माध्यम से रंगों की नई कल्पना

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई, भारत की US$ 24 billion के जेएसडब्ल्यू समूह का हिस्सा, जेएसडब्ल्यू पेंट्स, ‘साउंड ऑफ कलर’ नामक एक अभियान पेश करने जा रहा है। अपनी तरह के इस अनूठे अभियान में संगीत और दृश्य कहानी का एक ऐसा अनोखा संयोजन पेश करते हैं, जहाँ रंग ध्वनि को प्रेरित करते हैं। यह पहली बार है कि जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने Songdew के साथ मिलकर एक अनूठा अभियान शुरू किया है, जो स्वतंत्र कलाकारों के लिए भारत का प्रमुख प्लेटफ़ॉर्म है। इस अभियान में एक-एक मिनट के संगीत वीडियो शामिल हैं, जिसमें प्रत्येक ट्रैक जेएसडब्ल्यू पेंट्स के पोर्टफोलियो में मौजूद रंग का सार प्रस्तुत करता है। ‘साउंड ऑफ कलर’ अभियान के प्रत्येक ट्रैक को समकालीन स्वतंत्र कलाकारों द्वारा संगीतबद्ध किया गया है, ताकि एक विशेष रंग से संबंधित भावनाओं को जागृत किया जा सके। इन ट्रैक्स को लोकप्रिय स्वतंत्र कलाकार - कबीर कैफ़े, ईपीआर अय्यर, मधुर शर्मा और रघु दीक्षित ने संगीतबद्ध किया है। इन ट्रैक्स में वास्तविक सेट प्रॉडक्शन तकनीकों का उपयोग करके दृश्य कहानी को और प्रभावी बनाया गया है। संगीत वीडियो को इस तरह डिज़ाइन किया गया है ...

एसर ने दिल्ली में अपना 250वां एक्सक्लूसिव स्टोर खोला

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली। कंप्यूटर और तकनीक में अग्रणी एसर ने दिल्ली में अपना 250वां एक्सक्लूसिव स्टोर खोलकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह विस्तार आधुनिकतम टेक्‍नोलॉजी को भारत में उपभोक्ताओं तक अत्याधुनिक तकनीक को पहुंचाने की एसर की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। दिल्ली के नेहरू प्लेस में स्थित यह नया स्टोर ग्राहकों को आधुनिक और रोचक खरीदारी का अनुभव देगा। इस स्टोर में ग्राहक उत्पादों का सीधा प्रदर्शन देख सकते हैं, विशेषज्ञों से सलाह ले सकते हैं और तकनीकी मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, विशेष लॉन्च ऑफर, फाइनेंसिंग के विकल्प और आकर्षक प्रोमोशंस भी उपलब्ध होंगे, जिससे प्रीमियम तकनीक पहले से अधिक सुलभ होगी। एसर इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर हरीश कोहली ने इस अवसर पर कहा, "यह केवल एक नया स्टोर खोलने का मौका नहीं है, बल्कि भारत में एसर की यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। हमारा 250वां एक्सक्लूसिव स्टोर इस बात का प्रमाण है कि हम विश्वस्तरीय तकनीक को मेट्रो शहरों से लेकर छोटे कस्बों तक हर भारतीय के लिए सुलभ बनाना चाहते हैं। यह केवल शुरुआत है, हमारा लक्ष्य इस ...

भारत को 2030 तक 600 गीगावाट स्वच्छ ऊर्जा क्षमता का लक्ष्य रखना चाहिए : सीईईडब्ल्यू

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली, भारत को बिजली की बढ़ती मांग को विश्वसनीय और किफायती ढंग से पूरा करने के लिए अपनी स्वच्छ ऊर्जा क्षमता को 2030 तक 600 गीगावाट तक बढ़ाना होगा। यह जानकारी काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर (सीईईडब्ल्यू) की नई रिपोर्ट ‘हाउ कैन इंडिया मीट इट्स राइजिंग पॉवर डिमांड? पाथवेज टू 2030’ से सामने आई है। इसे दिल्ली में आयोजित नेशनल डायलॉग ऑन पॉवरिंग इंडियाज फ्यूचर कार्यक्रम में जारी किया गया। यह अपनी तरह का पहला अध्ययन है, जिसने 2030 में प्रत्येक 15 मिनट के लिए भारत के पॉवर सिस्टम डिस्पैच का मॉडल बनाया है। इससे सामने आया है कि अगर बिजली की मांग केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) के पूर्व-आकलन के अनुरूप बढ़ती है तो भारत की मौजूदा, निर्माणाधीन और नियोजित बिजली उत्पादन क्षमता 2030 में बिजली जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त होगी।  यह अध्ययन जारी होने के अवसर पर सीईईडब्ल्यू के ट्रस्टी और पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. सुरेश प्रभु, केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद एवं विद्यु...

जनता के गाढ़े पसीने की कमाई के सरकारी कोष को लुटाने की घोषणा की गई : डोटासरा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा पर मुख्यमंत्री के अभिभाषण पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि विधानसभा में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए भाषण में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तारीफ केवल अपनी पर्ची को कायम रखने का प्रयास मात्र है। उन्होंने कहा कि एमएलए लेड फण्ड से आरएसएस द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर स्कूलों को पुर्नजीवित करने के लिए पहले 10 लाख रुपये राशि का प्रावधान गैर सरकारी संस्थान को सहायता उपलब्ध करवाने हेतु किया गया था जिसे बढ़ाकर 25 लाख करते हुए आम जनता के गाढ़े पसीने की कमाई के सरकारी कोष को लुटाने की घोषणा की गई है।  उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में सवा लाख पद खाली है उसमें से केवल 10 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा ऊँट के मुंह में जीरे के समान है, इसी प्रकार अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के संदर्भ में कोई घोषणा नहीं की गई जबकि इनकी समीक्षा के लिए समिति बना रखी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उपखण्ड, तहसील, उप तहसील, गिरदावर सर्किल, पटवार मण्डल आदि के पुर्नगठन के लिए सलाहकार समिति की घोषणा केवल इस...

शहीद दिवस पर 40 क्रांतिकारियों के परिवारजनों का होगा सम्मान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। क्रांतिकारी सम्मान समारोह समिति के संयोजक पूर्व महाधिवक्ता गिरधारी सिंह बापना ने बताया कि 23 मार्च को शहीद दिवस पर भारतवर्ष के 40 प्रमुख क्रांतिकारीयों के 70 सदस्यों का सम्मान समारोह जयपुर पर आयोजित किया जा रहा है। जिन क्रांतिकारीयों के परिवारजन इस सम्मान समारोह में सम्मिलित हो रहे हैं = प्रथम स्वतंत्रता संग्राम - 1857 1. बहादुर शाह जफर - समीना खान 1 2. रानी लक्ष्मी बाई, झाँसी - योगेश 3. नाना साहेब पेशवा, बिठूर-कानपुर - अमित पेशवा 1 मंगल पांडे-रघुनाथ 5. शहीद सआदत खान - रिजवान खान 1 6. नवाब अली बहादुर द्वितीय - शाहीन बहादुर। 7. राजा जयलाल सिंह - ऋषभ सिंह 8. ठाकुर दुर्गा सिंह - बिजेंद्र सिंह सिसौदिया 9. चौधरी डुकले सिंह - राजेश मोहन 10. ठाकुर कुशाल सिंह - दुर्गा प्रताप राठौड़ आउवा पाली भगत भील आंदोलन - नवंबर 1913 11. गुरु गोविंद गिरी - देवीलाल जी 1 एचएसआरए - काकोरी एक्शन अगस्त 1925 12. शहीद राम प्रसाद बिस्मिल - राज बहादुर 13. शहीद अशफाक उल्ला खां - अशफाक 14. शहीद राजेंद्र लाहिड़ी - सौरव लाहिड़ी 15. राम कृष्ण खत्री...