जागते रहो भारत यात्रा' पहुंची जयपुर,गोकुल भाई की समाधि पर की पुष्पांजलि
० आशा पटेल ० जयपुर | महिला सुरक्षा एवं सम्मान के लिए समर्पित ' जागते रहो भारत यात्रा' दुर्गापुरा जयपुर स्थित समग्र सेवा संघ परिसर में पहुंची । राजस्थान के गांधीवादी गोकुल भाई भट्ट की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पण के बाद यात्रा टीम में शामिल सदस्यों राजेन्द्र कुमार यादव, इंसाफ खाँ जुनेजा एवं जम्मूबेन ने समग्र सेवा संघ के सदस्यों एवं जयपुर के जागरूक नागरिकों के साथ संवाद किया । वापी गुजरात की जम्मूबेन ने सुंदर गीत सुनाया । समग्र सेवा संघ के अध्यक्ष सवाई सिंह ने कहा कि सार्वजनिक मुद्दों से किनारा करने के दौर में आधी आबादी की चिन्ता करना स्वागत योग्य है। जागते रहो भारत यात्रा का नेतृत्व कर रहे हरियाणा से राजेन्द्र यादव ने बताया कि महिलाओं के साथ आए दिन होने वाले जघन्य अपराध की पीड़ा से उपजे संकल्प से नब्बे दिन के जागरण अभियान में सामुदायिक संस्थाओं का मिल रहा साथ हमारी शक्ति बन चुकी है। छत्तीसगढ़ की नौ साल की बालिका के शव के साथ हुए दुष्कर्म मामले में उच्च न्यायालय की टिप्पणी की इस अपराध के लिए सजा का कोई क़ानून नहीं है, सभ्य समाज को झकझोर देने वाली स्थिति है। इस दर्द में देश भर मे...