होली पर सरस ने लॉन्च की काजू की पिन्नी और बेसन लड्डू
० आशा पटेल ० जयपुर,। राजस्थान कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन के जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित सरस डेयरी कार्यालय में सरस मिठाईयों की श्रृंखला में हनुमानगढ़ दुग्ध संघ द्वारा निर्मित नई मिठाइयों में काजू पिन्नी और बेसन के लड्डू की लॉन्चिंग की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री पशुपालन, देवस्थान एवं गोपालन विभाग, जोराराम कुमावत और विशिष्ठ अतिथि के रूप में डेयरी राज्य मंत्री, जवाहर सिंह बेढ़म ने दोनों मिठाइयों को ग्राहकों के लिए लॉन्च किया। इस अवसर पर पशुपालन, देवस्थान एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि राजस्थान राज्य में मिठाईयों के बाजार में सरस के आने से लोगों में सरस की मिठाईयों की शुद्वता और गुणवत्ता के प्रति विश्वास बढ़ा है। हनुमानगढ़ जिला दुग्ध संघ द्वारा उत्पादित बेसन के लड्डू और काजू पिन्नी को लॉन्च करते हुऐ उन्होंने कहा कि आरसीडीएफ को आम उपभोक्ताओं की पसन्द को ध्यान में रखते हुऐ नये उत्पाद बाजार में लाने चाहिये।उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिये सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा के बाद पिछले एक साल में दुग्ध उत्पादकों के लिए ...