संदेश

महापौर डॉ सौम्या की पहल पर स्वच्छता योद्धाओं की बालिकाओं को लगी निःशुल्क सर्वाइकल वैक्सीन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । नगर निगम ग्रेटर द्वारा शक्ति वंदन महोत्सव का जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में आगाज किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सशक्त और विकसित देश-प्रदेश बनाने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। आधी आबादी की भागीदारी के बिना विकास की यात्रा अधूरी है। उन्होंने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति में भी शक्ति के लिए मां दुर्गा, धन के लिए मां लक्ष्मी और बुद्धि के लिए मां सरस्वती की उपासना करने की परम्परा रही है। शर्मा ने कहा कि यह शक्ति वंदन महोत्सव हमारे महिला सशक्तीकरण के प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान का प्रतीक है। हमारी सरकार राज्य में महिलाओं को विकासोन्मुखी वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार महिला सशक्तीकरण, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान के लिए तेजी से काम कर रही है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना हमारा लक्ष्य है। हम राजीविका के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण देकर उनको स्वरोजगार से जोड़ रहे हैं। ...

मणिपाल विवि के एकेडमिक ब्लॉक का केंद्रीय कानून मंत्री ने किया उद्घाटन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के नए और तीसरे एकेडमिक ब्लॉक का उद्घाटन केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया। आयोजित कार्य़क्रम मे केंद्रीय मंत्री ने कानून के विद्यार्थियों को न्याय में धर्म के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, न्याय का धर्म संगत होना बेहद जरूरी है। इसके लिए आदि शंकराचार्य और मंडल मिश्र के साथ शास्त्रार्थ का किस्सा बड़े रोचक ढंग से सुनाया । राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अनिल कुमार उपमन, जयपुर की सांसद मंजू शर्मा और बगरू के विधायक कैलाश वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल हुए।  समारोह को एमईएमजी के सलाहकार अभय जैन, एमयूजे के प्रो-प्रेसिडेंट प्रो. करुणाकर ए कोटेगार, एमयूजे की प्रोवोस्ट प्रो. नीतू भटनागर ने भी इस कार्यक्रम में सम्बोधित किया। एमयूजे के प्रो-प्रेसिडेंट प्रो. करुणाकर ए कोटेगार ने अपने सम्बोधन में मणिपाल विश्वविद्यालय का प्रारम्भ से अब तक के पूरे गौरव पूर्ण इतिहास से रूबरू करवाया | एमयूजे के प्रो-प्रेसिडेंट प्रो. करुणाकर ए कोटेगार ने अपने संबोधन में मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर का परिचय दिया...

होली पर सरस ने लॉन्च की काजू की पिन्नी और बेसन लड्डू

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर,। राजस्थान कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन के जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित सरस डेयरी कार्यालय में सरस मिठाईयों की श्रृंखला में हनुमानगढ़ दुग्ध संघ द्वारा निर्मित नई मिठाइयों में काजू पिन्नी और बेसन के लड्डू की लॉन्चिंग की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री पशुपालन, देवस्थान एवं गोपालन विभाग, जोराराम कुमावत और विशिष्ठ अतिथि के रूप में डेयरी राज्य मंत्री, जवाहर सिंह बेढ़म ने दोनों मिठाइयों को ग्राहकों के लिए लॉन्च किया। इस अवसर पर पशुपालन, देवस्थान एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि राजस्थान राज्य में मिठाईयों के बाजार में सरस के आने से लोगों में सरस की मिठाईयों की शुद्वता और गुणवत्ता के प्रति विश्वास बढ़ा है। हनुमानगढ़ जिला दुग्ध संघ द्वारा उत्पादित बेसन के लड्डू और काजू पिन्नी को लॉन्च करते हुऐ उन्होंने कहा कि आरसीडीएफ को आम उपभोक्ताओं की पसन्द को ध्यान में रखते हुऐ नये उत्पाद बाजार में लाने चाहिये।उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिये सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा के बाद पिछले एक साल में दुग्ध उत्पादकों के लिए ...

खासा कोठी में हजारों विदेशी पर्यटकों ने खेली होली

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । धुलंडी (रंग उत्सव) के अवसर पर जयपुर में स्टेशन रोड स्थित होटल खासा कोठी परिसर में हजारों की संख्या में विदेशी पर्यटकों ने पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित रंग उत्सव में होली खेली और डांस किया। जयपुर पर्यटक स्वागत केंद्र के उपनिदेशक उपेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से विशेष रूप से विदेशी पर्यटकों के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस रंग उत्सव में लगभग तीन हजार विदेशी पर्यटकों ने राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर नाचते हुए सूखे रंगों से होली खेली। भारतीय परिधान कुरता पजामा पहनकर विदेशी पर्यटक होली खेलते हुए दिखाई दिए। पर्यटन उपनिदेशक ने बताया कि इस अवसर पर कई विशेष गतिविधियाँ और प्रतियोगिताएँ भी आयोजित हुई जिनमें विदेशी पर्यटकों ने सहभागिता की। इसमें प्रमुख रूप से मटका दौड़ और साफा बाँधने की प्रतियोगिता में विदेशी पर्यटकों ने सहभागिता कर खूब लुत्फ़ उठाया।  उन्होंने बताया कि आयोजन में रंगों से खेलने की व्यवस्था के साथ ही लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई जिससे ...

मुंबई के मरोल नाका मेट्रो स्टेशन का नाम बदला : अब 'फेविकोल मरोल नाका' के नाम से जाना जाएगा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड का एडहेसिव ब्रांड फेविकोल ने मरोल नाका मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर ‘फेविकोल मरोल नाका’ करने की घोषणा की। यह कदम न केवल शहर के साथ ब्रांड के गहरे जुड़ाव के लिए एक श्रद्धांजलि है, बल्कि इसके दूरदर्शी संस्थापक स्वर्गीय बलवंतराय कल्याण पारेख, जिन्हें ‘फेविकोल मैन’ के नाम से जाना जाता है, को उनकी 101वीं जयंती पर ट्रिब्यूट है। मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने से न केवल फेविकोल की ब्रांड उपस्थिति मजबूत हुई है, बल्कि उस व्यक्ति के विजन का भी सम्मान हुआ है, जिसने लोगों और सामग्रियों को सहजता से एक साथ लाने के सरल दर्शन पर एक महान संगठन का निर्माण किया। इस रणनीतिक साझेदारी को मैडिसन आउटडोर मीडिया सॉल्यूशंस (एमओएमएस) द्वारा सुगम बनाया गया।  मरोल नाका स्टेशन के एक बरामदे को वॉक-थ्रू गैलरी में बदल दिया गया है, जिसमें वर्षों से फ़ेविकोल के प्रसिद्ध विज्ञापन प्रदर्शित किए गए हैं। फेविकोल को अन्य स्टेशनों से अलग करने के लिए ध्यान इस बात पर केंद्रित था कि एक ऐसी जगह तैयार किया जाए जो दर्शकों को कालातीत और हास्यपूर्ण फेविकोल विज्ञापनों से ...

हिस्ट्री टीवी18 पर नई सीरीज़ ‘सीक्रेट्स ऑफ पेंटहाउस’14 मार्च से

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : हिस्ट्री टीवी18 पेश कर रहा है नई सीरीज़ ‘सीक्रेट्स ऑफ पेंटहाउस’14 मार्च से हर शुक्रवार रात 11 बजे  बॉब गुचिओन के उत्थान, पतन और स्कैंडल्स को उजागर करती यह सीरीज़, उस आइकॉनिक एडल्ट मैगज़ीन के राज़ खोलेगी जिसने इच्छा और संवेदनशीलता को नया रूप दिया।  सनसनीखेज़ डॉक्यू-सीरीज़ ‘सीक्रेट्स ऑफ पेंटहाउस’ – एक साहसिक और रोमांचक यात्रा बॉब गुचिओन के जीवन की, जिन्होंने पेंटहाउस मैगज़ीन के ज़रिए करोड़ों डॉलर का साम्राज्य खड़ा किया, फिर सब कुछ गंवा दिया। यह रोमांचक लेट-नाइट सीरीज़ 14 मार्च से, हर शुक्रवार रात 11 बजे सिर्फ़ हिस्ट्री टीवी18 पर प्रसारित होगी। यह शो दिखाएगा कि कैसे गुचिओन ने प्लेबॉय को शुरू करके एडल्ट एंटरटेनमेंट को नए आयाम दिए, लेकिन इसकी उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ी। पहली बार, गुचिओन परिवार के निजी संग्रह और उनके बच्चों के एक्सक्लूसिव इंटरव्यूज़ के माध्यम से, ‘सीक्रेट्स ऑफ पेंटहाउस’ एक अनदेखी दुनिया की झलक पेश करेगा। उनके सबसे छोटे बेटे निक और बेटी नीना पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए चौंकाने वाले राज़ खोलेंगे — जो एक ऐसे घर में पले-बढ़े जहां सेक्स...

वेव्‍स 2025 : डिजिटल युग में मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के लिए दुनिया का पहला मंच

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नयी दिल्ली : मीडिया और मनोरंजन (एम एंड ई) क्षेत्र में वैश्विक सहयोग बढ़ाने की बड़ी पहल के तहत, भारत सरकार ने दिल्ली में चाणक्यपुरी के सुषमा स्वराज भवन में वेव्स 2025 पर उच्च स्तरीय सत्र की मेजबानी की। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य विश्व श्रव्य दृश्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) 2025 से पहले अंतरराष्ट्रीय समुदाय को शामिल करना था, जो 1 से 4 मई 2025 तक मुंबई में होने वाला है। केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, रेलवे और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस और सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन के साथ महाराष्ट्र सरकार की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में विदेशी राजदूतों सहित विदेशी मिशनों के करीब 100 उच्‍चायुक्‍त उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और महाराष्ट्र सरकार के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान था, जिससे मीडिय...