संदेश

पंड़ित रामकिशन का जन्म शताब्दी सम्मान समारोह 28 को जयपुर में

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । वयोवृद्ध समाजवादी विचारक पंड़ित रामकिशन का सौ वाँ जन्म शताब्दी सम्मान समारोह 28 मार्च को जयपुर में आयोजित होगा । पूर्व सांसद के सहयोगी और आयोजन समिति के सदस्य इन्दल सिंह जाट ने बताया कि समाजवादी नेता पड़ित रामकिशन की आयु सौ वर्ष होने की खुशी में पूर्व सांसद का सम्मान समारोह आयोजित होगा । आयोजन समिति में कार्यक्रम के संयोजक जयपुर के वरिष्ठ पत्रकार ओम सैनी तथा राज्यसभा सदस्य राजेन्द्र गहलौत ' कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता मोहन प्रकाश ' प्रो० वासुदेव आचार्य को मुख्य रूप से शामिल किया गया हैं। समिति द्वारा तय किया गया है कि पंड़ित रामकिशन के सौ वे वर्ष को जन्म शताब्दी समारोह वर्ष के तौर पर वर्ष भर मनाया जायेगा और जगह जगह सम्मान समारोह के कार्यक्रम किये जायेंगे ।

फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की डॉ.रिम्मी शेखावत 2025-26 के लिए अध्यक्ष नियुक्त

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर ने  निवर्तमान  अध्यक्ष रघुश्री पोद्दार के नेतृत्व में एक हैंडओवर समारोह, पुरस्कार वितरण एवं कॉफी टेबल बुक के अनावरण का आयोजन किया। यह कार्यक्रम जयपुर में आयोजित किया गया, जो संगठन की यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हुआ। इस अवसर पर भारत सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, फ्लो सदस्यों एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम हनी पालीवाल द्वारा होस्ट किया गया । रघुश्री पोद्दार, फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात गजेन्द्र सिंह शेखावत को मंच पर आमंत्रित किया,जहां नीता बूचरा (संस्थापक, फ्लो जयपुर चैप्टर), शकुंतला धूत , पंकज कोठारी एवं करिश्मा कोठारी द्वारा सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण कॉफी टेबल बुक का अनावरण रहा, जो फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर 2024-25 की उपलब्धियों और योगदान को दर्शाता है। गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सभा को संबोधित किया और भारत की सांस्कृतिक विरासत एवं पर्यटन क्षेत्र को लेकर अपने व...

100 वें वर्ष की दहलीज पर पहुंचे पं राम किशन का मुख्यमंत्री ने किया अभिवादन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । होली मिलन समारोह के अवसर पर जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे 100वें की दहलीज पर पहुंचे भरतपुर के पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन का राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया अभिवादन । मुख्यमंत्री ने पंड़ित रामकिशन को गुलाल और चन्दन लगाकर दी होली की शुभकामनाऐं ।  वर्तमान में पंडित रामकिशन देश के सबसे पुराने समाजवादी नेता हैं जिन्होंने डॉ राममनोहर लोहिया, किशन पटनायक, मधुलिमये समाजवादी पुरोधाओं के साथ काम किया हुआ है। पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन के सहयोगी इन्दल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पंड़ित रामकिशन से उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली तथा उनके और दीर्घायु होने की कामना की । इस अवसर पर राज्य के पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ और अरुण चतुर्वेदी सहित अन्य अनेक प्रमुख नेताओं ने भी पंड़ित रामकिशन को गुलाल चन्दन का टीका लगाकर होली की शुभकामनाऐं दी ।

डॉ.नीरजा माधव और शिवकुमार विवेक को मिला हिन्दी गौरव अलंकरण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  इंदौर। ‘मातृभाषा उन्नयन संस्थान’द्वारा इन्दौर प्रेस क्लब में हिन्दी गौरव अलंकरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें वर्ष 2025 का हिन्दी गौरव अलंकरण साहित्यकार डॉ.नीरजा माधव व शिवकुमार विवेक को विभूषित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रो.संजय द्विवेदी व अध्यक्षता इन्दौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने की। अतिथियों का स्वागत शैलेश पाठक,नीतेश गुप्ता, डॉ. नीना जोशी, जलज व्यास, पारस बिरला, ईश्वर शर्मा, अर्जुन रिछारिया, मणिमाला शर्मा ने किया। स्वागत उद्बोधन डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' एवं संचालन डॉ. अखिलेश राव ने किया। अभिनन्दन पत्र वाचन विनीता तिवारी व रमेश चंद्र शर्मा ने किया। हिन्दी गौरव अलंकरण समारोह में पुणे से निधि गुप्ता ‘कशिश’, धौलपुर से अपूर्व माधव झा, चन्देरी से सौरभ जैन ‘भयंकर’, रतलाम से प्रवीण अत्रे और गौतमपुरा से पंकज प्रजापत को काव्य गौरव अलंकरण प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. संजय द्विवेदी ने कहा कि 'भाषा और भारतीयता की चिंता आवश्यक है, राष्ट्रीयता कम हुई तो राष्ट्र के मान बिंदुओं का अपमान होगा। राजनीतिक परिस्थितियों के कारण यह भारतीय भाषाओं का अमृत...

फ्यूचर सोसाइटी द्वारा जल संरक्षण पर मीडिया राउंड टेबल अधिवेशन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर में विश्व जल दिवस के मौक़े पर एक राउंड टेबल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया | विश्व जल दिवस के अवसर पर फ्यूचर सोसाइटी द्वारा जल संरक्षण विषय पर मीडिया राउंड टेबल अधिवेशन का आयोजन किया गया। यूनिसेफ के सहयोग से हुए इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर आईएएस एवं जल विकास एवं भू संरक्षण विभाग सचिव मोहम्मद जुनैद मौजूद रहे। यूनिसेफ राजस्थान के ऑफिस इंचार्ज रुषभ हेमानी एवं वार्ता विशेषज्ञ अंकुश सिंह भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। पत्रकारों से मोहम्मद जुनैद ने राजस्थान के गिरते जल स्तर को चिंता का विषय बताया एवं जनता से वर्षा जल के संरक्षण की अपील कि। सरकार द्वारा जल संरक्षण हेतु किए गए प्रयासों पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने भी जल की महत्वता को समझते हुए जल संरक्षण के बजट में बढ़ोत्तरी की है। यूनिसेफ के रुषभ हेमानी ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से जल संरक्षण के तरीके, इसकी ज़रूरत एवं जागरूकता हेतु मीडिया की भूमिका पर ज़ोर दिया एवं पत्रकारों से उनकी राय जानी।  इस कार्यक्रम में वरिष्ठ क्लाइमेट पत्रकार शोएब खान , पी.एच.ई.डी विभाग से सतीश जैन, वा...

रेमंड के 100 साल : लॉन्च किया ‘चेयरमैंस कलेक्शन’

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई | जाना माना नाम रेमंड के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए, लग्जरी ब्रांड कंसल्टेंट निशा जामवाल द्वारा चेयरमैंस कलेक्शन को पेश करने के लिए एक आयोजन किया गया | शर्ट, बंदगला और टक्सीडो का एक विशिष्ट संग्रह जो कालातीत परिष्कार को फिर से परिभाषित किया गया। शहर के प्रतिष्ठित लोग विरासत, कलात्मकता और समकालीन परिष्कार के उत्सव में एक साथ दिखे। इसमें आकर्षक बंदगला कला स्थापना शामिल थी, पाँच मॉडलों ने संग्रह को ढंग से तैयार किए गए टुकड़ों में शोभा बढ़ाई, जिसमें समृद्ध बनावट, जटिल विवरण और परिधान संबंधी उत्कृष्टता शामिल थी जो रेमंड की विरासत को परिभाषित करती है। इस कार्यक्रम में रेमंड लाइफस्टाइल लि के चेयरमैन गौतम सिंघानिया ने कहा, "यह रेमंड के लिए एक मील का पत्थर साबित होने वाला साल है और चेयरमैन के कलेक्शन का यह सीमित संस्करण भारत की समृद्ध विरासत और शिल्प कौशल के प्रति हमारा ट्रिब्यूट है। रेशमी शर्ट से लेकर बंदगला तक - इस बेहतरीन स्टाइल वाले कलेक्शन में लालित्य और स्टाइल झलकता है, जो रेमंड की पहचान है। लाखों लोगों द्वारा पसंद किए जाने वाले एक घरेलू भारतीय ब्रांड...

रंजनी घोष (चंदा बेडनी) और सुमन साहा (निह्संगो ईश्वर ) को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : 20वें महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवॉर्ड्स (META) का समापन दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में एक अवॉर्ड नाइट के साथ हुआ। महिंद्रा ग्रुप द्वारा स्थापित और टीमवर्क आर्ट्स द्वारा निर्मित इस फेस्टिवल ने भारतीय रंगमंच की उत्कृष्टता का जश्न मनाया, जिसमें राष्ट्रीय रंगमंच समुदाय और विविध दर्शकों ने भाग लिया, जो एक शानदार गवाह बना। यह फेस्टिवल कमानी ऑडिटोरियम और श्रीराम सेंटर में आयोजित किया गया, जिसमें पूरे देश से चयनित शीर्ष 10 नामांकित नाटकों का मंचन किया गया। इस फेस्टिवल ने विभिन्न भाषाओं, संस्कृतियों और रचनात्मक अभिव्यक्तियों का एक जीवंत और विविध प्रदर्शन प्रस्तुत किया। पुरस्कार समारोह में "निहसंगो ईश्वर" सबसे बड़ा विजेता बना, जिसने कई श्रेणियों में पुरस्कार अपने नाम किए। मेटा 2025 मंच और मंच के पीछे की प्रतिभाओं को पहचानने और सम्मानित करने वाला एक प्रमुख मंच बना हुआ है। यह फेस्टिवल 13 पुरस्कार श्रेणियों में उत्कृष्टता को मान्यता देता है। इस वर्ष, मेटा को पूरे भारत से 367 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं, जिनमें बंगाली, अंग्रेज़ी, हिंदी, बुंदेली, मलयालम औ...