राष्ट्रीय हैंडलूम एक्सपो : 15 राज्यों के शिल्पकारों की कला और संस्कृति का प्रदर्शन
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली : नेशनल सेंटर फॉर हेरिटेज टेक्सटाइल (हैंडलूम हाट) में भारतीय हस्तकला और हथकरघा की समृद्ध परंपराओं को समर्पित राष्ट्रीय हैंडलूम एक्सपो 'विरासत' का आयोजन किया गया । यह आयोजन भारतीय संस्कृति और शिल्पकला के जादू को करीब से महसूस करने का अवसर प्रदान कर रहा है। 27 मार्च से 08 अप्रैल तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में 15 राज्यों के 80 स्टॉल्स लगे हैं, जिनमें से 16 दिव्यांग शिल्पकारों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। पूर्वोत्तर राज्यों के शिल्पकारों द्वारा प्रस्तुत की गई अनूठी कलाकृतियां इस आयोजन की शोभा बढ़ा रही हैं। असम सरकार के राभा हासोंग स्वायत्त परिषद द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में शिल्पकारों की सृजनशीलता और मेहनत का भव्य प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर राभा हासोंग स्वायत्त परिषद के आरआरएडब्ल्यूएफईडी के प्रबंध निदेशक सैफुल इस्लाम ने कहा, "भारतीय हस्तकला और हथकरघा हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक हैं। पूर्वोत्तर भारत की विशेष कलाएं न केवल इसे समृद्ध कर रही हैं, बल्कि इन्हें दिल्ली में पहचान भी मिल रही है।" उन्होंने ...