संदेश
रैन बसेरों में मुथूट फाइनेंस ग्रुप ने सोफिया NGO संग मिलकर बांटे 1500 कम्बल
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० इरफ़ान राही ० नयी दिल्ली : हर साल की तरह इस साल भी "सर्दी से राहत" अभियान के तहत मुथूट फाइनेंस ग्रुप के कॉर्पोरेट की सामाजिक जिम्मेदारी के तहत दिल्ली मे रहने वाले बेघर लोगो को 1500 कम्बल वितरण किये जिसमे मुख्य अतिथि दिलीप कुमार आर्य मुथूट फाइनेंस ग्रुप के सीएसआर हेड मौजूद रहे मुथूट ग्रुप भारत की 100 बड़ी कंपनी मे शामिल है और समाज के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है जिससे समाज मे बदलाव लाया जा रहा है सोफिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी दिल्ली सरकार के साथ मिलकर सेंट्रल दिल्ली मे 25 रेन बसेरे चलाती है जिसमे महिला, बच्चे, परिवार व् पुरुष शेल्टर है जिनमे करीब 2500 लोग रहते जिनकी देख रेख सोफिया एनजीओ की टीम दिन रात करती है. दिल्ली मे सर्दी ने दस्तक दे दी है इसको ध्यान मे रखते हुए पहले ही सोफिया ने मुथूट ग्रुप से प्रार्थना की और उन्होंने उसे स्वीकार करते हुए 1500 कम्बल देने का वादा किया और बेहतरीन कम्बल दिए जिसे पाकर रेन बसेरों मे रहने वाले लोग बेहद खुश हैं इसमें सेंट्रल दिल्ली के तुर्कमान गेट, जामा मस्जिद, उर्दू पार्क, शंकर गली, फतेहपुरी, दंगल मैदान, कबीर बस्ती, गीता घाट, हिम्मत गढ
रिलायंस फाउंडेशन और यूएन इंडिया के सम्मेलन में विभिन्न राज्यों और देशों के एक्सपर्ट्स हुए शामिल
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० भुवनेश्वर : प्राकृतिक आपदाओं के दौरान त्वरित कार्रवाई को मजबूत करने के लिए रिलायंस फाउंडेशन और संयुक्त राष्ट्र (इंडिया) ने ओडिशा में एक सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन का विषय था 'प्रारंभिक चेतावनी से त्वरित कार्रवाई – बहु आपदा, बहु हितधारक दृष्टिकोण: तटीय पारिस्थितिक तंत्र से सीख', जिसमें विशेषज्ञों ने तटीय पारिस्थितिकी तंत्र की बारीकियों पर अपने अनुभव और सुझाव साझा किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओडिशा के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा, “हम प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली को मजबूत करने के लिए एकजुट होकर काम कर रहे हैं। ओडिशा सरकार विभिन्न हितधारकों के साथ मिलकर प्राकृतिक आपदाओं के प्रभाव को कम करने का प्रयास कर रही है।” रिलायंस फाउंडेशन के सीईओ जगन्नाथ कुमार ने कहा, “जलवायु परिवर्तन के चलते बढ़ती आपदाओं के प्रभाव को कम करने के लिए सटीक चेतावनी की जरूरत है। हम समुदायों की सुरक्षा के लिए नई चेतावनी प्रणालियों को लागू कर रहे हैं।” संयुक्त राष्ट्र के भारत में स्थानीय समन्वयक शोंबी शार्प ने कहा, “रिलायंस फाउंडेशन के साथ साझेदारी में संयुक्त राष्
ईपीसीएच : ग्लोबल सोर्सिंग एक्सपो मेलबर्न में भारत के हस्तनिर्मित शिल्प छाये रहे
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० नई दिल्ली | ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न कन्वेंशनल ऐंड एग्जिबिशन सेंटर में 19 से 21 नवंबर तक ग्लोबल सोर्सिंग एक्सपो मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया 2024 आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय व्यापार को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है और यहां भारत के विशाल हस्तशिल्प संग्रह, परिधान, और सस्टेनेबल लाइफस्टाइल उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है। ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आर. के. वर्मा ने बताया कि इस एक्सपो में ईपीसीएच के इंडिया पवेलियन का उद्घाटन ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित भारत के महावाणिज्य दूत डॉ. सुशील कुमार ने सदस्य प्रदर्शकों के साथ किया। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित भारत के महावाणिज्य दूत डॉ. सुशील कुमार ने उद्घाटन के दौरान भारतीय हस्तशिल्प को वैश्विक बाजारों तक पहुंचाने और देश से हस्तशिल्पों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए परिषद (ईपीसीएच) के निरंतर प्रयासों और योगदान की सराहना की। सीजीआई ने सदस्य प्रतिभागियों से भी बातचीत की और भविष्य में व्यापार प्रचार के लिए सभी तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। ईपीसीएच के अध्यक्ष दिलीप बैद ने कहा कि ग्लोबल सोर्सिं
एसबीआई ने अपनी प्रतिष्ठित हॉर्निमैन सर्किल शाखा की शताब्दी और उत्कृष्टता का जश्न मनाया
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० मुंबई | भारतीय स्टेट बैंक की समृद्ध विरासत का सम्मान करते हुए भारत की वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने एसबीआई की प्रतिष्ठित हॉर्निमैन सर्किल शाखा की शताब्दी के उपलक्ष्य में विशेष रूप से ढाले गए रु100 के स्मारक सिक्के का अनावरण किया। सिक्के के लॉन्च के साथ-साथ उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के विकास के 5वें संस्करण का भी अनावरण किया, जिसमें 1981 से 1996 के बीच बैंक की यात्रा के परिवर्तनकारी युग का वर्णन किया गया है। इस कार्यक्रम में वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम. नागराजू सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "एसबीआई की उल्लेखनीय यात्रा, जो अपनी प्रतिष्ठित शाखा के शताब्दी समारोह के साथ, विकास और सेवा की एक असाधारण विरासत को दर्शाती है। 1920 के विलय के समय 100 शाखाओं से लेकर आज 22,640 से ज्यादा शाखाओं तक, वित्त वर्ष 2025 में 500 और जोड़ने की योजना के साथ, एसबीआई अपनी पहुंच का विस्तार करना जारी रखेगा । इसके प्रमुख डिजिटल प्लेटफॉर्म, जैसे कि योनो, वैश्विक मंच पर भारत की फिनटेक क्षमताओं को प्र
जेजेएस एग्जीबिटर्स मीट : इस वर्ष जेजेएस की थीम 'रूबीज. रेयर, रॉयल और रेवर्ड' है
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर । जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) के लिए एक्जीबिटर्स मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ज्वैलर्स उपस्थित रहे। इस वर्ष जेजेएस की थीम 'रूबीज... रेयर, रॉयल और रेवर्ड' है। यह मेगा ज्वैलरी इवेंट 20 से 23 दिसंबर तक जयपुर एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर, सीतापुरा में आयोजित किया जाएगा और इस वर्ष इसमें 1200 से अधिक बूथ्स होंगे। मीट में 300 से अधिक एग्जीबिटर्स ने शिरकत की। जेजेएस आयोजन समिति के चेयरमैन विमल चंद सुराना ने बताया कि जेजेएस ने अपने 22 वर्षों के सफर में एग्जीबिटर्स, आगंतुकों, विक्रेताओं और आयोजन समिति के सहयोग से उल्लेखनीय ऊंचाइयों को हासिल किया है। उन्होंने बताया कि जेजेएस में हर वर्ष अलग-अलग जेमस्टोन को प्रमुखता से प्रमोट किया जाता है। पिछले दो वर्षों में एमरल्ड पर फोकस करने के बाद, इस वर्ष रूबी पर फोकस रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि 2022 में शुरू किया गया "पिंक क्लब" जेजेएस की एक अनूठी विशेषता बन चुका है, जो पूरी तरह से B2B इंटरैक्शन के लिए समर्पित है। इस आयोजन के बारे में ज्वैलर्स को जागरूक करने के लिए विभिन्न शहरों में रोड शो आयोजित
बनारस राजघाट में चल रहे सत्याग्रह के 70वें दिन बैठे 250 सत्याग्रही
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० वाराणसी। गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने चल रहे सत्याग्रह को 70 वां दिन था। स्वतंत्रता आंदोलन में विकसित हुए लोकतांत्रिक भारत की विरासत और शासन की मार्गदर्शिका- संविधान को बचाने के लिए सर्व सेवा संघ के आह्वान पर "न्याय के दीप जलाएं -100 दिनी सत्याग्रह जारी है जो 19 दिसंबर को संपन्न होगा। सत्याग्रह सर्व धर्म प्रार्थना के साथ अपने 70 वें पायदान पर पहुँच गया है। सर्व सेवा संघ परिसर के पुनर्निर्माण के संकल्प के साथ सत्याग्रह के 70 वें दिन सामूहिक उपवास में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। प्रधानमंत्री के गोद लिए गांव नागेपुर के लोग सत्याग्रह में बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए । राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ परिसर के गेट के सामने काफी चहल-पहल शुरू हो गई थी। क्योंकि सत्याग्रह के 70 वें दिन के अवसर पर कम से कम 70 व्यक्ति एक साथ सामूहिक उपवास करने वाले थे। इस आयोजन की तैयारी में जुटे कोका-कोला विरोधी आंदोलन के नेता और लोक समिति के प्रमुख नंदलाल मास्टर ने बताया कि लक्ष्य तो 70 लोगों के बैठने का था लेकिन ढाई सौ लोग आ चुके हैं, जो उपवास पर बैठें हैं।