संदेश

21वां अंतरराष्ट्रीय फूडटेक कोलकाता 2024 : फूड सेक्टर में नई तकनीक प्रदर्शित करेगा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०   कोलकाता : 21वां अंतरराष्ट्रीय फूडटेक कोलकाता 2024, पूर्वी भारत का प्रमुख बिजनेस-टू-बिजनेस (बी टू बी) प्रदर्शनी, जो फूड प्रोसेसिंग, बेकरी, मिठाई और नमकीन, डेयरी, आइस क्रीम और हॉस्पिटैलिटी उद्योग से संबंधित है, कोलकाता के बिस्वा बंगला मिलन मेला परिसर में 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। फूड और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र की 200 से अधिक प्रमुख विदेशी और भारतीय कंपनियाँ तथा अग्रणी ब्रांड मेगा प्रदर्शनी में भाग लेंगे, जिसे होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया, पश्चिम बंगाल बेकरी एसोसिएशन, ऑल इंडिया फूड प्रोसेसिंग एसोसिएशन, पश्चिम बंगाल बेकर्स कोआर्डिनेशन कमेटी, पश्चिम बोंगो मिस्टी उद्योग, फ्रेगरेंस एंड फ्लेवर एसोसिएशन ऑफ इंडिया, नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया, ईस्टर्न इंडिया क्यूलिनेरी एसोसिएशन और अन्य संस्थाओं द्वारा समर्थन प्राप्त है। जाकिर हुसैन, मुख्य आयोजक, 21वीं अंतरराष्ट्रीय फूडटेक कोलकाता 2024 ने कहा “भारत का फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र, जो दुनिया में सबसे बड़ा है, भारत सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल के केंद्र में है। भारत में फूड प्रोसेसिंग और

अमिताभ सेन गुप्ता की रेट्रोस्पेक्टिव बिड़ला एकेडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर,कोलकाता में खुली

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : चेन्नई स्थित प्रसिद्ध आर्ट गैलरी आर्ट वर्ल्ड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित कलाकार अमिताभ सेनगुप्ता की एक ऐतिहासिक रेट्रोस्पेक्टिव प्रदर्शनी प्रस्तुत की गई। यह प्रदर्शनी, जिसे आर्टवर्ल्ड की सरला और विश्वजीत बनर्जी द्वारा , बिड़ला एकेडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर, कोलकाता में आयोजित की गई और यह 7 फरवरी 2025 को दिल्ली के बीकानेर हाउस में समाप्त होगी। इस रेट्रोस्पेक्टिव प्रदर्शनी में सेनगुप्ता के कार्यों का एक व्यापक संग्रह है , जो उनके उल्लेखनीय करियर और कलात्मक शैली के विकास की गहन समीक्षा प्रदान करेगा। यह प्रदर्शनी उनकी दृष्टि की गहराई और उनके काम के वैश्विक प्रभाव पर प्रकाश डालती है, जो कई दशकों तक फैली हुई है और इसमें समकालीन भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय कला परिदृश्य में उनका महत्वपूर्ण योगदान शामिल है। कोलकाता में उद्घाटन सेनगुप्ता के जीवन, उपलब्धियों और कला पर एक पुस्तक लॉन्च की जाएगी। इटली के महावाणिज्य दूत रिकार्डो डेला कोस्टा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। यह रेट्रोस्पेक्टिव प्रदर्शनी एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम साबित होगी, जो कला प्रेमियो

'राष्ट्रीय जीवन में इन्दिरा गांधी का योगदान ' विषय पर गोष्ठी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । मानसरोवर स्थित राजीव गांधी स्टडी सर्कल के कार्यालय में पूर्व महाधिवक्ता जी.एस.बापना की अध्यक्षता में इन्दिरा गांधी जयन्ती पर "राष्ट्रीय जीवन में इन्दिरा गांधी का योगदान" विषयक गोष्ठी आयोजित की गई। फिजिकल एवं वर्चुअल मोड पर हुई इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि इन्दिरा गांधी विश्व में अधिकतम पहचान वाली जन-नेता थीं। लोह नेत्री के रूप में विख्यात इन्दिरा गांधी ने पाकिस्तान के विभाजन सहित द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 1971 में दोहरे मोर्चे पर सबसे बड़ी सामरिक जीत भारत के खाते में दर्ज कराई,  बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर भारत के गांवों का परिचय बैंकिंग से कराकर ग्रामीण एवं कृषि विकास को अपूर्व गति दी, पूर्व नरेशों के प्रिवीपर्स एवं विशेष अधिकार उन्मूलन एवं दूसरे चक्र के भूमि सुधारों के द्वारा सामंतवाद की बची जड़ों पर प्रहार किया और भारत को परमाणु शक्ति बनाने के जैसे कामों को जहां अंजाम दिया, वहीं राष्ट्रीय अखंडता एवं संवैधानिक मूल्यों के लिए अपने प्राणों का भी बलिदान देने में पीछे नहीं रहीं। अध्यक्षीय सम्बोधन में पूर्व महाधिवक्ता जी एस बापना ने कहा कि इन

यू.ई.एम विश्वविध्यालय के जयपुर कैंपस में "मेगा जॉब मेला-2024 " का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर |  “यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट” (यू.ई.एम), जयपुर में  विश्वविध्यालय के जयपुर कैंपस में विशाल "मेगा जॉब मेला-2024 " का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का  शुभारंभ डॉ. अरुण अग्रवाल- , जगदीश सोमानी - अध्यक्ष वीकेआई असोसिएशन , राजेश जांगिड़ -पुलिस उपअधीक्षक गोविंदगढ़, कौशल विकास , रोजगार और उद्यमिता विभाग की और से श्रीमती नवरेखा- उप निदेशक, यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर की ओर से वाईस चांसलर प्रो डॉ बिस्वेजॉय चटर्जी, रजिस्ट्रार डॉ प्रदीप कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। यूनिवर्सिटी उप निदेशक -प्रोजेक्ट संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया की " मेगा जॉब मेला-2024" में राजस्थान व राजस्थान के बाहर से आयी हुई 68 कंपनियों ने सम्पूर्ण राजस्थान भर से आये हुए करीब 2507 बेरोजगार युवाओ में से लगभग 726 युवाओं को चयनित किया। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट द्वारा रोजगार मेंले में आये हुए बेरोजगार युवाओ के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए लगभग 15 पृथक पृथक काउंटर बनाये गए। रजिस्ट्रेशन के लिए फैकल्टी, स्टाफ व रोजगार डिपार्टमें

सीएम ने निवेशकों से राज्य की क्षमता का उपयोग करने व विश्व की अक्षय ऊर्जा का केंद्र बनाने का किया आह्वान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में एनर्जी प्री-समिट में ऊर्जा क्षेत्र के निवेशकों के साथ 6.57 लाख करोड़ रुपये के निवेश एमओयू का आदान-प्रदान किया गया। इन एमओयू में सौर, पवन, हरित हाइड्रोजन, हाइब्रिड, पंप स्टोरेज, बैटरी स्टोरेज और हरित अमोनिया परियोजनाओं सहित अक्षय ऊर्जा और बिजली उत्पादन क्षेत्र के विभिन्न खंडों में परियोजनाएं स्थापित करने का प्रस्ताव है। इस अवसर पर बोलते हुए शर्मा ने कहा कि हस्ताक्षरित निवेश प्रस्तावों के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन से राज्य में लगभग 70000 नए रोजगार सृजित होंगे। राजस्थान को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए निवेशकों से आह्वान करते हुए कहा, "राजस्थान अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के लिए एक सुनहरा अवसर प्रस्तुत करता है। राज्य में 2245 मेगावाट की क्षमता वाला दुनिया का सबसे बड़ा सौर पार्क है, यहाँ 325 दिन से अधिक धूप रहती है, हमारे पास सौर और पवन ऊर्जा क्षेत्र में असीमित अवसर मौजूद हैं। हमारा लक्ष्य राजस्थान को एक एनर्जी-सरप्लस राज्य बनाना है जो न केवल प्रदेश बल्कि अन्य राज्यों और देशों की मांगों को पूरा करने में भी

बिहार पवेलियन में डेढ़ लाख की रामायण की मिथिला पेंटिंग लोगों को कर रही है आकर्षित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में बिहार पवेलियन अपनी कला, संस्कृति, और हस्तशिल्प के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह बिहार पवेलियन में लगे बिहार संग्रहालय के प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं पद्मश्री व स्टेट अवॉर्डी कलाकारों द्वारा बिहार के टिकुली आर्ट, मिथिला पेंटिंग एवं टेरोकोटा कला की लाईव डेमो की तारीफ की l उन्होंने कहा कि इन सम्मानित कलाकारों द्वारा अपनी कलाओं का जीवंत प्रदर्शन मेले में आने वाले आगंतुकों के लिए खास है वह इन सम्मानित कलाकार के उत्पादों के खरीदारी के साथ साथ उसको बनते भी देख रहे हैं l इस बार 24 नवंबर को बिहार दिवस मनाया जाएगा, जिसमें बिहार सरकार के उद्योग विभाग एवं पर्यटन विभाग के मंत्री नितीश मिश्रा मुख्य अतिथि होंगे l बिहार दिवस पर मंत्री बिहार दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस बार मेले में मधुबनी पेंटिंग, सिकी आर्ट, और अन्य हस्तशिल्पों ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इन कलाओं ने न केवल बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत किया है, बल्कि नवाचार के जरिए इन्हें आधुनिक बाज

Varanasi Satyagraha : भारत की विरासत को बचाने के लिए 100 दिनी सत्याग्रह ...

चित्र