17 वीं लोकसभा के लिए 26 मुस्लिम सांसद चुने गए

 नयी दिल्ली - लोकसभा चुनाव 2019 : इस बार 17 वीं लोकसभा के लिए उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, असम, केरल, लक्ष्यदीप और पंजाब से कुल 26 मुस्लिम सांसद चुने गए हैं।





इस बार केवल उत्तर प्रदेश से ही 6 सांसद चुने गए हैं। पिछली लोकसभा में उत्तर प्रदेश से एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं जीत पाया था। कैराना सीट पर हुए उप चुनाव में आरएलडी की तबस्सुम जहां जीतकर सांसद बनीं थीं।


पिछले चुनावों की बात की जाए तो 1990 के लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यदा 49 मुस्लिम सांसद चुने गए थे जबकि 2014 में कुल 22 मुस्लिम उम्मीदवार ही संसद पहुंचे थे। 16वीं लोकसभा में पश्चिम बंगाल से सबसे ज्यादा (आठ) मुस्लिम उम्मीदवार जीते थे। इस बार किस पार्टी से कौन-कौन से मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत हासिल की।






असम


सांसद: बदरुद्दीन अजमलअब्दुल खालिक


पार्टी: एआईयूडीएफ


2 लाख से ज्यादा वोटों से जीते










बिहार








सांसद: चौधरी मेहबूब अली कैसर


लोकसभा सीट: खगड़िया


पार्टी: एलजेपी


2 लाख से ज्यादा वोटों से जीते










सांसद: डॉ. मोहम्मद जावेद


लोकसभा सीट: किशनगंज


पार्टी: इंडियन नेशनल कांग्रेस


3 लाख से ज्यादा वोटों से जीते








जम्मू-कश्मीर







सांसद: हस्नैन मसूदी


लोकसभा सीट: अनंतनाग


पार्टी: जेकेएनसी


6 हज़ार से ज्यादा वोटों से जीते










सांसद: मोहम्मद अकबर लोन


लोकसभा सीट: बारामुला


पार्टी: जेकेएनसी


30 हज़ार से अधिक वोटों से जीते










सांसद: फारूक अब्दुल्ला


लोकसभा सीट: श्रीनगर


पार्टी: जेकेएनसी


70 हज़ार से अधिक वोटों से जीते










पंजाब








सांसद: मोहम्मद सादिक


लोकसभा सीट: फरीदकोट


पार्टी: कांग्रेस


80 हज़ार से अधिक वोटों से जीते










केरल








सांसद: पीके कुनहल्लीकुटी


लोकसभा सीट: मलाप्पुरम


पार्टी:आईयूएमएल








सांसद: एएम आरिफ


लोकसभा सीट: अलापुजा


पार्टी: सीपीआई-एम


10 हज़ार से अधिक वोटों से जीते










सांसद: ई टी मोहम्मद बशिर


लोकसभा सीट: पोन्नानी


पार्टी: आईयूएमएल


1 लाख से अधिक वोटों से जीते










लक्षदीप








सांसद: मोहम्मद फैजल


लोकसभा सीट: लक्षदीप


पार्टी: एनसीपी


800 से ज्यादा वोटों से जीते










महाराष्ट्र








सांसद: इम्तियाज जलील


लोकसभा सीट: औरंगाबाद


पार्टी: एआईएमइआईएम


4 हज़ार से अधिक वोटों से जीते










तेलंगाना








सांसद: असदुद्दीन औवेसी


लोकसभा सीट: हैदराबाद


पार्टी: एआईएमइआईएम


ढाई लाख से ज्यादा वोटों से जीते










उत्तर प्रदेश


सांसद: कुंवर दानिश अली








लोकसभा सीट: अमरोहा


पार्टी: बीएसपी


60 हज़ार से ज्यादा वोटों से जीते










सांसद : अफजाल अंसारी


लोकसभा सीट: गाजीपुर


पार्टी: बीएसपी


1 लाख से अधिक वोटों से जीते










सांसद: एस टी हसन


लोकसभा सीट: मुरादाबाद


पार्टी: समाजवादी पार्टी


90 हज़ार से अधिक वोटों से जीते










सांसद: मोहम्मद आजम खान


लोकसभा सीट: रामपुर


पार्टी: समाजवादी पार्टी


1 लाख से अधिक वोटों से जीते










सांसद: हाजी फजलुर्रहमान


लोकसभा सीट: सहारनपुर


पार्टी: बीएसपी


22 हज़ार से अधिक वोटों से जीते










संसद: डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क


लोकसभा सीट: संभल


पार्टी: एसपी


डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से जीते










पश्चिम बंगाल








सांसद: आफरीन


लोकसभा सीट: आरामबाग


पार्टी: टीएमसी


1 हज़ार वोटों से जीतीं








सांसद: अबु हाशिम खान


लोकसभा सीट: मल्दाहा दक्षिण


पार्टी: कांग्रेस


8 हज़ार वोटों से जीते








सांसद: नुसरत जहां रूही


लोकसभा सीट: बसीरहट


पार्टी: टीएमसी


3 लाख से ज्यादा वोटों से जीती










सांसद: खलीकुर्रहमान


लोकसभा सीट: जंगीपुर


पार्टी: टीएमसी


2 लाख से ज्यादा वोटों से जीते










सांसद: अबु ताहिर खान


लोकसभा सीट: मुर्शीदाबाद


पार्टी: टीएमसी


2 लाख से ज्यादा वोटों से जीते










सांसद: साजदा अहमद


लोकसभा सीट: उलुबेरिया


पार्टी: टीएमसी










तमिलनाडु








सांसद: के नवासकानी


लोकसभा सीट: रामानंथपुरम


पार्टी:आईयुएमएल


1 लाख से अधिक वोटों से जीते







 









 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर