स्ट्रगल तो करना पड़ा,मगर हार नहीं मानी छोटे रोल से किया शुरूआत - मनोज सिंह
निर्देशक लालबाबू पंडित की भोजपुरी फिल्म 'कुली No.1' इस बार ईद पर रिलीज हो रही है। लेकिन यह फिल्म कई मायनों में खास है। फिल्म में ज्ञान की धरती नालंदा जिले के परवलपुर निवासी मनोज सिंह एक प्रमुख भूमिका में नजर आने वाले हैं, जो अब तक बिहार के होने के बावजूद बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे थे। लेकिन लालबाबू पंडित ने इस प्रतिभा को परखा और लेकर आ गए तेजी से आगे बढ़ रही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में।
मनोज सिंह का बैकग्राउंड बेहद साधारण रहा है। पिता स्व. शिवकुमार सिंह एक साधारण ड्राइवर थे, लेकिन वे चाहते थे उनका बेटा पढ़ लिखकर सरकारी नौकरी करे। किस्मत में मनोज के ये नहीं था। वे कलकत्ता आ गए, जहां उन्होंने ट्रांसपोर्ट का कारोबार शुरू किया। लेकिन उन्हें मन की संतुष्टि नहीं हो रही थी। इसी बीच उनके एक पुलिस ऑफिसर दोस्त ने फिल्म में हाथ आजमाने की सलाह दी। वह ऑफिसर खुद भी बंगाली फिल्मों में काम करता था। सो मनोज ने उसकी सलाह मानी और उसे भी बंगाली फिल्मों में काम मिल गया।
इस दौरान मनोज को बेहद स्ट्रगल भी करना पड़ा, लेकिन हार नहीं मानी और छोटे रोल से शुरूआत की। इसके बाद 'राजबारी द मिस्ट्री' से अपनी पहचान पुख्ता की। फिर साधु तोमार ओपकेय, सपर्धा, अक कोनयार कहीनी, मि. बंब्स, लवल कॉमेडी, कॉलेज कैंपस, बिश और अन्य कई फिल्म की। इसी बीच लालबाबू पंडित ने मनोज को अपनी फिल्म 'राजाजानी' में ब्रेक दिया। और उनकी इंट्री भोजपुरी सिनेमा में हो गई। शायद इसलिए वे लालबाबू पंडित को अपना कर्ताधरता मानते हैं।
और अब वे एक बार फिर से भोजपुरी की अपनी दूसरी फिल्म 'कुली No.1' में नजर आ रहे हैं, जिसमें फिल्म के हीरो खेसारीलाल यादव के साथ उनकी जबरदस्त फाइटिंग दर्शकों को देखने को मिलेगी। बकौल मनोज, 'फिल्म में उनका किरदार पैसों के पीछे भागने वाला एक चालबाज की है।' वैसे मनोज हर तरह के किरदार करना चाहते हैं। तभी तो वे निगेटिव के साथ – साथ कैरेक्टर आर्टिस्ट और कॉमेडियन के रूप में भी नजर आ चुके हैं। यही वजह है कि 15 जून को उनकी एक वेब सिरीज 'भाभी जी मैं आउ' आ रही है, जिसमें वे सीमा सिंह के साथ नजर आयेंगे और इसमें उनका किरदार एक कॉमेडियन का होगा।
खैर, देखना ये दिलचस्प होगा कि मनोज सिंह को बंगला की तरह भोजपुरी के दर्शक कितना पसंद करते हैं। उनकी फिल्म 'कुली No.1' ईद पर रिलीज हो रही है, जिसमें सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के अलावा पूजा गांगुली, संजय पांडेय, देव सिंह, अनूप अरोड़ा, किरण यादव, महेश आचार्या,सीपी भट्ट,मनोज सिंह, बलराम पांडेय, बिना पांडेय आदि है। फिल्म के निर्देशक लाल बाबू पंडित, निर्माता सुरेंदर प्रसाद, छायांकन एन.सर्वांनान,डांस मास्टर कानू मुखर्जी रिक्की गुप्ता, पीआरओ संजय भूषण पटियाला, गीत प्यारे लाल यादव आजाद श्याम और लेखक मनोज के. कुशवाहा है।
टिप्पणियाँ