1 जुलाई को डॉक्टर्स डे जयपुर में मनाया जायेगा

जयपुर - राजस्थान मेडिकल कौंसिल के रजिस्ट्रार डॉ0 सुनीत सिंह राणावत ने बताया कि राजस्थान मेडिकल कौंसिल द्वारा 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे एक समारोह के रुप में बिरला ऑडिटोरियम, स्टेच्यु सर्किल, जयपुर में मनाया जायेगा। जिसमें कौंसिल में रजिस्ट्रर्ड सभी सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सकगण भाग लेगें। 


 

रजिस्ट्रार डॉ0 सुनीत सिंह राणावत के अनुसार इस डॉक्टर्स डे समारोह के अन्तर्गत निम्नलिखित केटेगरियों में राजस्थान के सभी जिलों से उत्कर्ष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया जायेगाः-

1. रुरल मेडिकल हैल्थ सर्विस

2. अर्बन मेडिकल हैल्थ सर्विस

3. यंग मेडिकल अचीवर अवार्ड

4.एक्सीलेंस इन मेडिकल ऐजुकेषन रिसर्च

5. एक्सीलेंस इन मेडिकल ऐजुकेषन मैनेजमेंट

6.एक्सीलेंस इन फिल्ड ऑंफ हॉस्पिटल मैनेजमेंट

7. एक्सीलेंस इन स्टेट हैल्थ केयर मैनेजमेंट

8. एक्सीलेंस इन प्राईवेट मेडिकल सर्विस अवॉर्ड

9. एक्जेंप्लरी वर्क बाय सीनियर डॉक्टर

10.मेडिको लीडरषिप अवॉर्ड

11. डॉक्टर जो आर.एम.सी. में पंजीकृत है और खेल, सामाजिक कार्य, सांस्कृतिक, राजनीतिक, राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पुरस्कार आदि के क्षेत्र में उच्च आयामों को प्राप्त कर चुके है। 

 

समारोह के आयोजन सचिव डॉ. ईष मंुजाल ने बताया कि भारत रत्न डॉ. बी.सी. राय का जन्म 1 जुलाई 1882 व देहान्त 1 जुलाई 1962 को हुआ। इनकी याद में हर वर्ष 1 जुलाई को डॉक्टर डे मनाया जाता है। 

 

राजस्थान मेडिकल कौंसिल के रजिस्ट्रार ने बताया कि आवेदन पत्र कौसिंल की वेबसाईट http://www.rmcjaipur.org पर उपलब्ध है जिनको दिनांक 22.06.2019 दोपहर 3.00 बजे तक  केवल हॉर्डकॉपी में रजिस्ट्रार, राजस्थान मेडिकल कौंसिल, सरदार पटेल मार्ग, सी-स्कीम, जयपुर-302001 को भिजवाया जाना आवष्यक है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर