दक्षिणी MCD शिक्षा विभाग द्वारा योग दिवस समारोह का भव्य आयोजन
नयी दिल्ली - दक्षिणी दिल्ली नगर निगम शिक्षा विभाग द्वारा तालकटोरा स्टेडियम में योग दिवस समारोह का भव्य आयोजन हुआ । इस में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के 1500 बच्चों / 1200 अध्यापकों/ प्रधानाचार्य प्रतिभागी रहे। मुख्य अतिथि मनोज तिवारी ( सांसद एवं अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश भाजपा) योग हमारी संस्कृति है बताया।
प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ( सांसद पश्चिमी क्षेत्र दिल्ली) ने मनोबल बढाने के लिए बच्चों से रुबरु हुये।
महापौर सुनीता कांगड़ा ने अतिविशिष्ट अथिति के रूप में अपनी प्रतिभागिता की।।
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अन्तर्गत आने वाले चारों जोन के शिक्षा समिति अध्यक्षों / उपाध्यक्षों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमामय बनाया।
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम आयुक्त वर्षा जोशी, अतिरिक्त, आयुक्त शिक्षा राहुल गर्ग/ उपायुक्त सेन्ट्रल श्री अमन गुप्ता/उपयुक्त पूर्वा गर्ग एवं निदेशक शिक्षा शिरिष शर्मा ने प्रत्येक कार्यक्रम में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। भारतीय संस्कृति की ओर ले जाने वाली अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस ने सम्पूर्ण दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की एक सूत्र में पिरो कर नई मिसाल कायम की.
पश्चिमी क्षेत्र की छात्रा प्रियंका( ई ए टैगोर गार्डन विद्यालय) की प्रस्तुति देख सभी अतिथिगण व शिक्षा विभाग के सभी आधिकारी गौरान्वित हुये एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के समेकित सिक्षा के स्वरूप को अपने अन्दर धारण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नन्दिनी शर्मा द्वारा की गई।
टिप्पणियाँ