ए० एस अकादमी के चार खिलाडियों ने जीते गोल्ड मैडल
देहरादून - यहां तीन दिवसीय नॉर्थ इण्डिया जीत कुने डी चैम्पियनशिप का आयोजन उत्तराखंड जीत कुने डी एसोसिएशन द्वारा किया गया,जिस में ए० एस अकादमी के चार खिलाडियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में वर्ल्ड चैंपियन आफताब सैफ़ी मौजूद थे।
ए० एस मार्शल आर्ट्स अकादमी के चीफ कोच आफ़ताब सैफ़ी और दूसरे खिलाडियों ऋषि मार्किट लोनी इन्द्रबाल विद्या मंदिर इंटर कालेज में , कालेज के चेयरमैन श्याम सुंदर जी द्वारा फूलमाला पहना कर सम्मानित किया गया। देहरादून के श्री स्पोर्ट्स अकादमी में हुए इस चैंपियनशिप में देश के विभिन्न प्रदेशों से प्रतिभागियों ने अपने - अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिव सेना के गौरव कुमार उपस्थित थे तथा विशेष अतिथि के रूप में अखिल भारतीय रंगरेज़ एकता मंच के संस्थापक डॉ० मोहम्मद इक़बाल भी मौजूद थे। इन्होंने विजेताओं को मैडल प्रदान कर पृस्कृत किया। जूनियर वर्ग में लोनी ग़ाज़ियाबाद के यश अग्रवाल ने अंडर फ़िफ्टी किलो भार वर्ग में देहरादून के मोहन कुमार को हरा कर गोल्ड मैडल हासिल किया। जूनियर वर्ग में 45 किलो भार में बाग़पत के मानव राजपूत ने देहरादून के विशाल भारद्वाज को हरा कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया,जूनियर वर्ग अंडर 55 किलो भार वर्ग में दिया अग्रवाल ने दिल्ली की सिमरन चौधरी को हरा कर गोल्ड मैडल हासिल किया।
सीनियर वर्ग में सोनी ने 45 किलो भार वर्ग में महिमा को हराकर गोल्ड मैडल हासिल किया। पहला स्थान देहरादून का रहा , दूसरा स्थान उत्तर प्रदेश और तीसरा स्थान दिल्ली का रहा. इस प्रतियोगिता में करीब 140 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता देहरादून की श्री स्पोर्ट्स अकादमी ने मास्टर फ़रीद खान की देख रेख में संपन्न हुई।
टिप्पणियाँ