सुषमा भंडारी द्वारा रचित स्वच्छता गीत " दिल्ली नगर निगम" का लोकार्पण
नयी दिल्ली - दिल्ली के सिविक सेन्टर में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम महापौर सुनीता कांगड़ा ने लेखिका /कवयित्री सुषमा भंडारी द्वारा रचित स्वच्छता गीत " दिल्ली नगर निगम" का लोकार्पण किया तथा इस मौके पर शिक्षा निदेशक शिरिष शर्मा भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर महापौर सुनीता काँगड़ा और शिरीष शर्मा ने गीत रचयिता सुषमा भंडारी को मंगलकामनाएं दी तथा उनकी रचना और गीत के संगीत की खुलकर तारीफ़ की।
इस गीत को राकेश छाबड़ा एवं शान्तनु चक्रबर्ती ने गाया है । इस गीत की कम्पोजर मधुमिता हैंं । अर्पण मुखर्जी ने म्युजिक अरेंजमेंट किया व एम एफ स्टुडियो ने इस गीत को यू टयूब पर प्रसारित किया।
टिप्पणियाँ