" दिव्यांग टैलेंट शो -2019 " दिल्ली में

दुनिया भर के 100 से अधिक दानदाताओं को राष्ट्रिय सेवा मनीषी पुरस्कार ,राष्ट्रिय सेवा , दधीचि पुरस्कार ,राष्ट्रिय सेवा भूषण पुरस्कार ,सेवा श्री पुरस्कार और राष्ट्रिय सेवा गौरव पुरस्कार दिए जायेंगे।  


नयी दिल्ली - नारायण सेवा संस्थान की ओर से अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह के साथ 13वाँ दिव्यांग टैलेंट शो का भी आयोजन आगामी 14 जुलाई को दिल्ली में किया जाएगा। इस समारोह में बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। दिल्ली के सिरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम में आयोजित हो रहे समारोह में कलाकारों के अलग अलग समूह व्हीलचेयर , बैसाखी और कैलिपर्स , कृत्रिम अंगों के साथ अपनी कला का प्रदर्शन करेंगें। 


 Video >> https://www.youtube.com/watch?v=d31DIhW8rt0


हर राउंड में 30 प्रतिभागी मॉडल रैम्प पर चलेंगे। दुनिया भर में दिव्यांग व्यक्तियों को आत्मनिर्भर करने का मकसद लिए चल रहा धर्मार्थ सेवा संगठन नारायण सेवा संस्थान दिव्यांगों के लिए देश में धर्मार्थ अस्पताल चलाता है, विशेष रूप से पोलियो और जन्मजात दिव्यांगों के लिए।  यह एनजीओ हर साल  इंटरनेशनल अवॉर्ड सेरमनी में उन दानदाताओं के लिए सम्मानित करता है जिन्होंने नारायण सेवा संस्थान को दिव्यांग व्यक्तियों की सेवा करने में सहयोग दिया होता है।  इस वर्ष का पुरस्कार समारोह बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ , टेलीविज़न स्टार दिलीप जोशी ,मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी और उपायुक्त इरा सिंघल के साथ पद्मश्री से सम्मानित नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक अध्य्क्ष कैलाश मानव अग्रवाल और नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल की उपस्तिथि में यह आयोजन किया जायेगा।  इस अवसर पर अवार्ड भी प्रदान किया जायेगा।  


दुनिया भर के 100 से अधिक दानदाताओं को राष्ट्रिय सेवा मनीषी पुरस्कार ,राष्ट्रिय सेवा , दधीचि पुरस्कार ,राष्ट्रिय सेवा भूषण पुरस्कार ,सेवा श्री पुरस्कार और राष्ट्रिय सेवा गौरव पुरस्कार दिए जायेंगे।  


इस आयोजन की घोषणा करते हुए नारायण सेवा संस्थान के प्रवक्ता रजत गौड़ ने कहा कि यह समारोह नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक पद्मश्री कैलाश मानव अग्रवाल के सानिद्ध्य में होगा।  


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर