एसपी सांसद आजम खान ने मांगी माफी
नयी दिल्ली - समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने माफी मांग ली है। बीजेपी सांसद रमा देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी का उनके ऊपर आरोप था। आजम खान ने कहा, “मेरी एसी कोई भावना चेयर के प्रति नहीं थी न हो सकती है। मेरे भाषण और आचरण क सारा सदन जानता है, इसके बावजूद भी चेयर को ऐसा लगता है कि मुझसे कोई गलती हुई है तो मैं उसकी क्षमा चाहतता हूं।”
आजम खान की माफी पर बीजेपी सांसद रमा देवी ने कहा, “आजम खान जी टिप्पणी ने महिलाओं और पुरुषों दोनों को दुख पहुंचाया है। इनकी आदत बिगड़ी हुई है, जरूरत से ज्यादा बिगड़ी हुई है। मैं इसलिए यहां नहीं आती कि मुझे इस तरह की टिप्पणी सुननी पड़े।”
टिप्पणियाँ