लोकगायक छोटू छलिया फिल्म 'अनाथों के नाथ भोलेनाथ' से कर रहे हैं बड़े पर्दे पर वापसी


आरा निवासी छोटू छलिया ने कहा कि लंबे समय बाद एक बार फिर से इंडस्‍ट्री का हिस्‍सा बन कर अच्‍छा लग रहा है। यह फिल्‍म देवों के देव महादेव और अनाथों के नाथ भोलेनाथ को लेकर है, इसलिए भी इस प्रोजेक्‍ट से जुड़कर मैं खुद को भाग्‍यशाली मानता हूं।

 

मुंबई -साल 2003 में हाय रे होठ लाली गाने से भोजपुरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में इंट्री के साथ छा जाने वाले फिल्म स्टार व लोकगायक छोटू छलिया जल्‍द ही बड़े पर्दे पर भोजपुरी फिल्‍म फिल्म 'अनाथों के नाथ भोलेनाथ' से वापसी को तैयार हैं। सी एच म्‍यूजिक व काका म्‍यूजिक वर्ल्‍ड द्वारा प्रस्‍तुत इस फिल्‍म का मुहूर्त ओशिवारा लिंक प्‍लाजा, अंधेरी वेस्‍ट, मुंबई में एक भव्‍य कार्यक्रम के दौरान संपन्‍न हो गया, जहां छोटू छलिया, फिल्‍म के निर्माता - निर्देशक समेत अन्‍य चर्चित चेहरे मौजूद रहे।

 

उन्‍होंने फिल्‍म 'अनाथों के नाथ भोलेनाथ' के निर्माता सुरेंद्र सिंह बिष्‍ट और अरूण सिंह (भोजपुरिया काका) और निर्देशक विष्‍णु शंकर बेलु का आभार व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने कहा कि अरुण सिंह (भोजपुरिया काका) और विष्‍णु शंकर बेलु के कहने पर फिर से मैंने काम करना स्‍वीकार किया है। फिल्‍म के निर्माता – निर्देशक ने इस फिल्‍म को लेकर जो भरोसा मुझ पर दिखाया है, मैं उस पर खड़े उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। उन्‍हें निराश नहीं करूंगा। मेरे फैंस को भी मुझसे काफी उम्‍मीदें है, जिन्‍हें मेरे लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। उनके लिए मैं फिर से आ रहा हूं।  इसको लेकर मैं बेहद उत्‍साहित हूं। आपको बता दें कि अरुण सिंह (भोजपुरिया काका), विष्‍णु शंकर बेलु और छोटू छलिया की दोस्‍ती जगजाहिर है। अरुण सिंह (भोजपुरिया काका) यूं तो सभी सिंगरों को पसंद करते हैं, लेकिन  छोटू छलिया उनके लाडले हैं। इनकी दोस्‍ती की मिशालें फिल्‍म इंडस्‍ट्री में दी जाती हैं।  

 

 फिल्‍म का संगीत भी छोटू छलिया ने आर आर पंकज के साथ मिलकर तैयार किया है और गीत आर आर पंकज का है। फिल्‍म की शूटिंग जल्‍द ही शुरू होने वाली है, निर्माता - निर्देशकों के अनुसार फिलहाल फिल्‍म की कास्टिंग का काम जोर शोर से चल रहा है। फिल्म में भोजपुरी के महानायक अवधेश मिश्रा, देव सिंह और रोहित सिंह मटरू भी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा फीमेल लीड का चयन अभी बांकी है। वहीं, निर्देशक विष्‍णु शंकर बेलु ने फिल्‍म के बारे में बताया कि भले यह‍ धार्मिक स्‍टोरी पर बेस्‍ड कहानी वाली फिल्‍म है, लेकिन इसका निर्माण हम नये सिरे से करेंगे, जो दर्शकों को इंटरटेन भी करेगी। फिल्‍म में छोटू छलिया की वापसी शानदार होने वाली है, जिसे पूरा इंडस्‍ट्री सरप्राइज होने वाला है।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन