"मिलकर स्वर्ग बनायें" के पोस्टर का लोकार्पण


नयी दिल्ली -डॉ हर्षवर्धन" केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री द्वारा मैलोडी फाउण्डेशन स्टुडियो में तैयार किये गये गीत [ मिलकर स्वर्ग बनायें ] के पोस्टर का लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर गायिका मधुमिता, संगीत अध्यापिका नीरू तथा इस गीत की लेखिका सुषमा भंडारी उपस्थित थीं।


 यह गीत कचरा समाधान समन्धित है इस गीत को स्वर दिया है मधुमिता ने और इनका साथ दिया है मास्टर दिव्यांश और आदित्य ने, म्युजिक दिया है सुदिप्तो मजूमदार ने और इस गीत को लिखा है सुषमा भंडारी ने ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन