CM केजरीवाल का एलान 29 अक्टूबर से डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर

DTC और क्लस्टर बसों में महिलाओं के मुफ्त सफर से दिल्ली सरकार पर 300 करोड़ रुपए का सालाना भार पड़ने की संभावना है। महिलाओं को मुफ्त सफर करने के लिए पिंक कार्ड जारी किया जाएगा।



नयी दिल्ली- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महिलाओं को बड़ा तोहफा देते हुए दिल्ली  में डीटीसी की सभी बसों में 29 अक्टूबर से मुफ्त यात्रा सुविधा मुहैया कराने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 29 अक्टूबर को भैया दूज है, उसी दिन से इसकी शुरुआत की जाएगी। 


यहां छत्रसाल स्टेडियम में केजरीवाल कहा कि वह दिल्ली की सभी बहनों के लिए अपना फर्ज अदा कर रहे हैं और मुफ्त यात्रा की घोषणा कर रहे हैं, जिससे बहनों की सुरक्षा बढ़ेगी, उनका सशक्तिकरण होगा और वे सपने हासिल करने के लिए मजबूत बनेंगीं।


अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हम ये जो काम करने जा रहे हैं, इससे महिलाओं को अपने सपने पूरे करने में बहुत बड़ी सहायता मिलेगी। हमारी जो बेटियां पढ़ाई करना चाहती थीं, कॉलेज में एडमिशन मिल गया लेकिन कॉलेज घर से बहुत दूर है, कॉलेज तक जाने में काफी पैसे खर्च करने पड़ेंगे, तो घरवाले कहते हैं कि रहने दो। अब ऐसी बेटियां कॉलेज जा सकेंगी। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं कि केजरीवाल सब कुछ फ्री करते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह सत्ता में रहकर पैसे नहीं खा रहे और न ही कोई गबन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता से मिले टैक्स के पैसे जो कल तक चोरी हो जाया करते थे, जो कल तक स्विस बैंकों में पहुंच जाया करते थे, उसी टैक्स के पैसे को रात-दिन मेहनत करके, एक-एक पाई-पाई बचाकर वह दिल्ली की जनता को नई-नई सुविधाएं दे रहे हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

राजस्थान : पत्रकारों पर जान लेवा हमला पीड़ित पत्रकारों को आर्थिक सहायता की मांग

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

फोर्टी एक्‍सपो : महिलाओं को प्रोत्साहित करना सराहनीय प्रयास : दिया कुमारी