डॉ अरुण गिरी राष्ट्रीय हिंदू युवा मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
डॉ अरुण गिरी समाज सेवा के प्रति हमेशा तत्पर रहते हैं क्षेत्र में इनका काफी नाम और शोहरत है। इनके समाज सेवा को देखते हुए दर्जनों पुरुस्कार और सम्मान प्राप्त हो चुके हैं. यह मूलतः बिहार राज जीके छपरा, जिला एकमा केसरी मठिया के निवासी है.
पटना - डॉ अरुण गिरी को बिहार प्रदेश अध्यक्ष पर राष्ट्रीय हिंदू युवा मोर्चा द्वारा नियुक्त किया गया है। इस बात की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गोस्वामी द्वारा की गई। डॉ अरुण गिरी का कार्यकाल 2020 तक रहेगा। डॉ अरुण गिरी नीरज भारती,ददन गिरी,चंद्रिका प्रभात समेत अनेक पदाधिकारियों और लोगों के बीच की गई।
डॉक्टर अरुण गिरी ने योगाचार्य एवं एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ हैं. इन्होंने अपने क्षेत्र में काफी नाम शोहरत अर्जित किया है इनके कार्य को देखते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जा चुका है. हाल ही में उन्हें पश्चिम बंगाल के राजपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने विजिटिंग योग चिकित्सक के तौर पर भी नियुक्त किया गया है
इनका समय समय पर विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में योग एवं एक्यूप्रेशर पर लेख इत्यादि प्रकाशित होते रहते हैं साथ ही आकाशवाणी से योग एंव एक्यूप्रेशर के लाभ को लेकर वक्तव्य प्रसारित होते रहते हैं. बिहार एक्यूप्रेशर योग कॉलेज में भी यह अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में पतंजलि में वरिष्ठ वेदराज के रूप में सेवारत है
आयुर्वेदाचार्य के साथ ही इनकी राजनीतिक गतिविधि भी उल्लेखनीय है। यह वर्तमान में अखिल भारतीय दसनाम गोस्वामी समाज के अध्यक्ष भी हैं। जेडीयू के 3 वर्ष तब सारण के अध्यक्ष के तौर पर रहे.
टिप्पणियाँ