सैफ़ी सरनेम के संस्थापक सदस्य हाजी एम वकील सैफ़ी का इंतक़ाल 


नयी दिल्ली - सैफ़ी सरनेम के संस्थापक सदस्य और सरपरस्त जनाब हाजी एम वकील सैफ़ी साहब का आज सुबह इंतक़ाल हो गया । हाजी एम वकील सैफ़ी का जन्म 6 अप्रैल 1936 को अमरोहा, उत्तर प्रदेश में हुआ ,आप ने इस्लामिक तालीम के साथ साथ ग्रेजुएशन भी की । सैफ़ी सरनेम की तहरीक में आप ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।


मरहूम बाबू हनीफ़ बछरायूनी ,अली हसन सैफ़ी  चकनवाला ,मौजी ख़ान, रशीद सैदपुरी सैफ़ी , शमीम अहमद सैफ़ी मास्टर अली शेर सैफ़ी के साथ आपको बहुत लगाव था और दोस्ती भी थी । 
आपने कई किताबें लिखीं जिसमें सैफ़ी तहरीक और उसकी तस्वीर, इस्लाम की तस्वीर मशहूर किताबें हैं ।
आपको देश की विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओ से अनेक सम्मान व अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं ।


हाजी एम वकील सैफ़ी के पुत्र क़मर आलम सैफ़ी ने बताया कि हाजी साहब पिछले छह महीनों से सख़्त बीमार चल रहे थे ।
20 अगस्त को लगभग  सुबह 11बजे उन्होंने इस दुनिया ए फानी को अलविदा कह दिया ।
सैफ़ी समाज के इतिहास में मरहूम हाजी एम वकील सैफ़ी साहब को सुनहरे हरूफो  में लिखा जाएगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"