7वां हम सब साथ साथ सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन एवं सम्मान समारोह भीलवाड़ा में होगा


नयी दिल्ली - हम सब साथ साथ और सहयोगी संस्थाओं द्वारा प्रत्येक वर्ष पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण देश/नेपाल के अलग-अलग स्थानों पर सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता रहा है। इसमें प्रत्येक वर्ष देश-विदेश की विभिन्न कला क्षेत्रों की उत्कृष्ट चयनित प्रतिभाएं शामिल होकर अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करती हैं और विश्व बंधुत्व की भावना को प्रबल करती हैं। 


इस वर्ष 7वां हम सब साथ साथ सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन एवं सम्मान समारोह विनायक विद्यापीठ, भीलवाड़ा (राज.) के सौजन्य से विद्यापीठ के मनोरम वातावरण में 24-25 दिसम्बर,2019 को प्रस्तावित है। 


इसमें प्रदर्शन एवं सम्मान हेतु पहले आओ, पहले पाओ आधार पर साहित्य, संगीत (गायन, वादन, नृत्य), प्रदर्शन कला (चित्र, मूर्ति/क्राफ्ट कला आदि), सामाजिक लघु फ़िल्म, समाज सेवा आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी उत्कृष्ट प्रतिभाओं (विशेषकर, उत्कृष्ट छिपी प्रतिभाएं) की प्रविष्टियां उनके प्रमुख (1 या अधिकतम 2 क्षेत्र, जिसमें सिद्धहस्त हों) प्रदर्शन क्षेत्र के विवरण/प्रमाणों सहित नीचे दिए गए मेल पर आमन्त्रित हैं।


प्रविष्टियां स्वयं/किसी व्यक्ति/संस्था के माध्यम से अंतिम तारीख (विदेशी प्रतिभाओं सहित) 05 नवम्बर,19 तक प्रेषित की जा सकती हैं। पूर्व में इस सम्मेलन में भाग ले चुके व्यक्ति केवल अपनी सामान्य अपडेटेड प्रोफाइल/फोटो ही प्रेषित करें, अन्य प्रमाण नहीं।


विस्तृत विवरण इसके ब्लॉग अथवा फेसबुक इवेंट पर भी देखा जा सकता है। friendshipconference.blogspot.com


संपर्क सूत्र: मो. 9599600313,  9826929480, 9999513602, 8800248432, 9425814695
ईमेल: friendship.conference19@gmail.com


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन