भीम ज्ञान चर्चा एवं महिलाओं की जाग्रति तथा उत्थान के लिए प्रोग्राम का आयोजन किया गया 


नयी दिल्ली-कबीर आश्रम जन कल्याण परिषद,राजनगर।।,पालम कालोनी, नयी दिल्ली के तत्वावधान में भीम ज्ञान चर्चा एवं महिलाओं की जाग्रति तथा उत्थान के लिए विशेष प्रोग्राम का आयोजन किया गया। 



प्रोग्राम में गाजियाबाद से आये ,मा. रमेश गौतम जी-भीम मिशन के प्रचारक एवं समाज सेवक,मा.भीम रत्न शकुन बौद्ध जी-संस्थापक प्रबुद्ध सेवा संस्थान(गाजियाबाद),एवं सुप्रसिद्ध समाज सेविका। .मा.ज्ञान दीपक पूनम बौद्ध जी -भीम मिशनरी। मा.मंजू गौतम -भीम मिशनरी। द्वारका से:मा.एडवोकेट आर.वी.सिंह जी-सुप्रसिद्ध समाज सेवी एवं भीम मिशनरी।



राजनगर।।,पालम से,.मा.वी.पी.सिंह अध्यक्ष(कबीर आश्रम जन कल्याण परिषद) राजनगर।।,पालम। मा.एम.एस. पुष्कर सदस्य(अम्बेडकर समाज संघ),राजनगर।।,पालम। .आर.के.बौद्ध महासचिव(कबीर आश्रम जन कल्याण परिषद),राजनगर।।,पालम।


प्रोग्राम में उपस्थित रहे सभी महिलाओं, बच्चों एवं पुरुषों को उपरोक्त सभी प्रबुद्ध लोगों ने अपने-2 विचारों से अवगत कराते हुए, अपने महापुरुषों के द्वारा बताये गए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया , खासकर महिलाओं के लिए अंधविश्वास एवं पाखणवाद से निजात दिलाने के लिए बहुत सारे टिप्स दिए गए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन