भोजपुरी में पहली बार बायोपिक ‘मुकद्दर का सिकंदर’


मुंबई - वसीम खान की पहचान इंडस्‍ट्री में लीक से अलग हटकर फिल्‍में प्रोड्यूस करने वाले प्रोड्यूसर की है। तभी वे अब भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री से बायोपिक का सूखा खत्‍म करने को तैयार हैं। उनकी बायोपिक 'मुकद्दर का सिकंदर' में सुपर स्‍टार दिनेशलाल यादव और आम्रपाली दुबे मुख्‍य भूमिका में हैं।


हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया गया है। इस बारे में वसीम खान और फिल्‍म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने कहा कि बायोपिक 'मुकद्दर का सिकंदर' किस शख्‍स की कहानी है, इसका खुलासा फिल्‍म रिलीज से कुछ वक्‍त पहले किया जायेगा। हालांकि उन्‍होंने इस बात की ओर इशारा किया कि फिल्‍म बड़ी बजट की है।


बॉलीवुड में मैरी कॉम, एम एस धोनी, संजय दत्त जैसे कई दिग्‍गज सेलिब्रिटी की बायोपिक आ चुकी है और कईयों की आने वाली है, लेकिन आज तक भोजपुरी सिनेमा में एक भी बायोपिक देखने को नहीं मिला है। जबकि अक्‍सर देखा गया है कि बायोपिक को दर्शक खूब पसंद करते हैं। ऐसे में अब तैयार हो जाईये भोजपुरी सिनेमा की पहली बायोपिक 'मुकद्दर का सिकंदर' के लिए, जिसे लेकर आ रहे हैं निर्माता वसीम एस खान।



उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म बिहार के एक चर्चित चेहरे की बायोग्राफी है, जिनकी पैदाईश तंगहाली में हुई, लेकिन वह आगे चलकर बड़ा आदमी बना। जो आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। इस बायोपिक का निर्माण वसीम खान बड़े स्‍केल पर किया है। यह फिल्‍म दिवाली के अवसर पर रिलीज होगा। वहीं, ट्रेलर जल्‍द ही यूट्यूब पर जारी किया जायेगा। वसीम एस. खान के बायोपिक 'मुकद्दर का सिकंदर' के निर्देशक संतोष मिश्रा हैं।


 बायोपिक 'मुकद्दर का सिकंदर' में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे के साथ शमीम खान, पूजा गांगुली, नवीन शर्मा, अयाज खान, संजय पांडेय, सी पी भट्ट, जे.नीलम, नासीर खान, तृषा खान, लोटा तिवारी, गौरी नागोरी, अनीता सहगल, संजीव मिश्रा और नागेश मिश्रा मुख्‍य भूमिका में होंगे। फिल्‍म के खूबसूरत गानों में लियाकत अजमेरी ने संगीत दिया है और गाने आजाद सिंह ,प्यारे लाल यादव और सुमित ने लिखे हैं। कोरियोग्राफी संजय कोर्वे और प्रसून ने की है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। एक्‍शन प्रदीप खड़का का है और एडीटर अशफाक मकरानी हैं।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन