गाय
गाय
जन जन का संकल्प यही है
अब ये गाय न मरे
हर मन का संकल्प यही है
अब तो प्लास्टिक ही मरे
सब जन रखें हाथ में थैला
देश हमारा न हो मैला
प्लास्टिक का ये इस्तेमाल
बन गया देखो मृत्यु- कालद
गाय हमारी माता है ये
हमको रखना होगा याद
प्लास्टिक विरुद्ध करें क्रान्ति
बस यही है एक फरियाद
इसके कारण हो बीमारी
मौत हमारी निश्चित है
धरती से आकाश तलक
सब कुछ प्लास्टिक पीडित है
फिर क्यूं इसका साथ निभाएँ
ऐसी क्या मजबूरी है
इस पल से बस ठान यही लें
इस से अपनी दूरी है
नित प्रलोभन देकर इसने
कैंसर सबको दे डाला
नाश करेगा ये दुनिया का
ये है जहरीली हाला
अमर ज्योति के समक्ष
खड़ा प्रण एस डी एम सी लेता है
शिक्षा विभाग का नन्हा बालक
अब इसका प्रणेता ( रचयिता, आगे ले जाने वाला ) है
टिप्पणियाँ