इण्डिया गेट पर प्लास्टिक का बहिष्कार,सुखी रहे संसार अभियान


नयी दिल्ली - सी 1 जनक पुरी नर्सरी एस डी एम सी स्कूल की प्रधानाचार्या सुजाता गुप्ता, सुषमा भंडारी नर्सरी विंग इंचार्ज पश्चिमी क्षेत्र ,इण्डिया गेट पर प्लास्टिक का बहिष्कार,सुखी रहे संसार,ये पन्क्तियां लिखी तख्ती के साथ जागरूकता के लिए , बच्चों द्वारा नाटक,भाषण प्रस्तुत किया गया।



इस अवसर पर नर्सरी कक्षा का शकील नन्हा गजलकार की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
साथ ही वरिष्ठ अधिकारीयों के अलावा पश्चिमी क्षेत्र के डी डी ई रिषिपाल राणा,एस डी एम सी शिक्षा सीमिति की अध्यक्ष पुष्पा , मेयर सुनीता कांगड़ा ,नन्दिनी शर्मा समेत भारी संख्या में बच्चे तथा लोग ,अधिकारी ,अध्यापक प्लास्टिक मुक्त वातावरण अभियान का हिस्सा बने।  




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन