फिल्म "चाणक्य" में रावत देव गोस्वामी अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे


अनुमान है कि दशहरा में रिलीज़ होने वाली दक्षिण भारतीय भाषी फिल्म जो हिंदी में डब हो कर आने वाली है फिल्म चाणक्य में अभिनेता गोपी चंद के साथ रावतदेव गोस्वामी भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे।



बाड़मेर,थारू,राजस्थान के रावत देव गोस्वामी स्कूली शिक्षा के दौरान ही नाटकों में भाग लेते रहे अनेक नुक्कड़ नाटक में काम करते करते, धीरे-धीरे राजस्थानी फिल्म में काम कर अपनी पहचान बनाने लगे थे। धीरे धीरे इनके अभिनय और प्रतिभा ने बॉलीवुड तक दस्तक दे दी और प्रसिद्ध हिंदी फिल्म में एंट्री हुई। सलमान खान की हिंदी फिल्म बजरंगी भाई जान में छोटा ही सही किरदार निभाकर अपने पहचान बनाई। इस फिल्म में रावतदेव गोस्वामी ने एक पाकिस्तानी पुलिसकर्मी की भूमिका निभाई ।  



दक्षिण भारत के अभिनेता गोपीचंद के फिल्म चाणक्य जो बहुत जल्द पर्दे पर देखने को मिलेगा इसमें रावत देव गोस्वामी काम करते नजर आएंगे। अनुमान है कि फिल्म रिलीज़ इसी महीने में दशहरा पर होगी । इस फिल्म के निर्देशक:थिरु संगीतकार:,विशाल चंद्रशेकर,कहानीकार:थिरु,पटकथा: थिरु।



रावत देव गोस्वामी की एल्बम छोटी सी उमर, हम हैं जो गीदार,ये खुदा, 
ओ वीरा, मोला मेरे मोला एल्बम है इस के अलावा पंजाबी एल्बम
दिल नू मिला दे, सोना सोना लगदा मेनू बाबा दरबार भी मार्किट में आ चुकी है
रावत देव गोस्वामी ने राजस्थानी फिल्म सोले, डुग डुग, भोज बगड़ावत और
बॉलीवुड फ़िल्में भाई बजरंगी जान, एक हकीकत गंगा ,साको 363, 
हॉलीवुड फिल्म वायसरायस हाउस आदि फिल्मों में काम कर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन