फिल्म "हम तो हुए हैं तुम्हारे" 27 सितंबर को होगी रिलीज़
हिंदी फीचर फिल्म "हम तो हुए हैं तुम्हारे" 27 सितंबर को रिलीज़ हो रही है। यह फिल्म मनोरंजन से भरपूर है, फिल्म की कहानी,गीत,संगीत दर्शकों को पसंद आएगी ऐसी आशा की जा रही है। फिल्म के स्टार कास्ट में अजीत पंडित ,आशिमा शर्मा तथा हनी शर्मा प्रमुख भूमिका में हैं।
आयुषी नैना फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म की शूटिंग कानपुर ,उत्तर प्रदेश की है। फिल्म के डायरेक्टर दीपक ए त्रिपाठी ने कहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी एक अलग पहचान बनाएगी वह दर्शकों से कहना चाहते है कि इस फिल्म को देखे ,एक अलग तरह की स्टोरी आपको देखने को मिलेगी।
इस फिल्म में गायक कुमार शानु ,उदित नारायण और खुशबु जैन की आवाज़ में कई बेहतरीन गीत हैं साथ ही अविनाश पाठक का सुन्दर संगीत और सुशील कुमार के लिखे गीत हैं। इस फिल्म के प्रोड्यूसर सुधीर तिवारी ,सारिका मिश्रा तथा भानु त्रिवेदी। सिनेमाटोग्राफी शिवा चौधरी का है..
टिप्पणियाँ