प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म 'नायक' बनी बॉक्स की सेंसेनल हिट
मुंबई - सुपर स्टार प्रदीप पांडे चिंटू और तेलगु की खूबसूरत अदाकारा पावनी स्टारर फिल्म 'नायक' भोजपुरी बॉक्स ऑफिस की सेंसेनल हिट बन चुकी है। पहले मुंबई और बिहार में धमाका करने के बाद इस फिल्म ने यूपी में भी सफलता के झंडे गाड़ लिये हैं। ट्रेड पंडितों के अनुसार, रमना मोगली निर्मित और निर्देशित यह फिल्म अब रिकॉर्ड की ओर आगे बढ़ रही है। दर्शकों के बीच चिंटू की इस फिल्म का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है, जिसे आने वाले दिनों में फिल्म के करोबार को आगे और बढ़ने की संभावना है।
फिल्म की सफलता से उत्साहित रमना मोगली ने कहा कि हमने एक प्रयोग किया था - दो डिफरेंट भाषा और कल्चर को मिक्स किया था। हमारा प्रयोग सफल रहा है और हमारी फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है। इसकी एक वजह है कि फिल्म में नयापन बहुत देखने को मिले। तकनीशियन से लेकर ऑन स्क्रीन के कलाकारों के चेहरे भी नये थे। फिल्म की सबसे मजबूत बात कहानी थी, जिसके पात्रों को चिंटू, पावनी और प्रभाकर जैसे कलाकारों ने जीवंत कर दिया। यही वजह है कि फिलम सेंसेनल हिट साबित हुई है। अभी फिल्म को और जगहों पर रिलीज होना बांकी है। हमें उम्मीद है कि फिल्म 'नायक' अन्य जगहों पर भी दर्शकों के दिल को छू लेगी।
रोचीश्री मूवीज के बैनर तले बनी फिल्म 'नायक' के डायरेक्टर - प्रोड्यूसर रमना मोगली हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। स्टोरी राजेंद्र भारद्वाज और म्यूजिक डायरेक्टर मधुकर आनंद हैं। डीओपी नागेंद्र कुमार (राजू), एक्शन मार्शल रमना, कोरियोग्राफी वेंकेटेश, स्क्रीनप्ले और डायलॉग लालजी यादव और ई.पी. किशोर कुमार है।
टिप्पणियाँ