AAP विधायक आदर्श शास्त्री ने किया पाॅकेट-8 पुल का उद्घाटन 


नई दिल्ली, द्वारका विधानसभा स्थित वार्ड नंबर 30 के डीडीए पाॅकेट-8  नसीर पुर द्वारका सैक्टर 1 ए में नाले के पुल का उद्घाटन  विधायक आदर्श शास्त्री ने सैंकड़ों लोगों तथा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में किया । उल्लेखनीय है कि आदर्श शास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र हैं और द्वारका विधानसभा से आम आदमी पार्टी विधायक हैं  ।



द्वारका विधानसभा में केजरीवाल सरकार की और से निरंतर कुछ न कुछ नया काम हो रहा है जैसे कैमरे , पानी की लाईन, सीवर, सड़क तथा पेंशन के कार्य ज़ोरों पर चल रहे हैं । केजरीवाल की सरकार से लोग काफी ख़ुश नज़र आए लोगों ने बताया कि बिजली माफ़, पानी माफ़, बस में महिलाओं के लिए भी अब फ्री, तीर्थयात्रा योजना, सी सीसीटीवी कैमरे ,पानी , सड़क आदि हम बहुत ख़ुश हैं । पुल के उद्घाटन समारोह का संचालन पत्रकार इरफ़ान राही तथा तबस्सुम ने किया। 


समारोह का संयोजन शशि त्यागी, रियाज़ अहमद अंसारी पप्पू, गुफरान अहमद मन्सूरी, नज़ीर,अज़ीज़,ख़लील ख़ान, सलीम भाई, अशोक भारद्वाज  इत्यादि रहे । इस अवसर पर कवि पत्रकार इरफ़ान राही की काव्य संग्रह  पुस्तक मंज़िल की ओर तथा सैफ़ी दर्पण स्मारिका का लोकार्पण भी किया गया । समारोह में संगठन मंत्री मेहफ़ूज़ कुरैशी ने धुआंधार अंदाज़ में भाजपा पर हमला किया और केजरीवाल सरकार के कामों को लोगों तक पहुंचाया।


कार्यक्रम की सफलता में तबस्सुम,रियाज़ अंसारी, इरफ़ान सैफ़ी राही,उमेश शर्मा, पिंकी ,हनीफ़ अहमद,राजा,सोनू, मोनू,सुभाष मोघा,उदयवीर यादव,सलीम भाई, हाजी युसुफ़, हाजी राशिद,हाजी हनीफ,हाजी अब्दुल ग़नी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ