नदी में पूजा सामग्री और कूड़ा न डालने का आग्रह
जयपुर - प्रयास संगठन के श्रमदानियों ने देवी रोड वाले पुल से नीचें नदी में उतर कर श्रमदान किया।।देवी रोड स्थित नदी के पुल के नीचे बहने वाली ईशन नदी में लगभग 500 मीटर के क्षेत्र में पानी मे इतनी जलमंजरी हो गयी है कि पानी ही दिखना बन्द हो गया है।
श्रम दान कर रहे कार्यकर्ताओं ने यह भी पाया कि नगरवासियों द्वारा नदी में अत्यधिक मात्रा में पूजन समिग्री फेंकी जा रही है जिसके कारण नदी का बहाव बाधित हुआ है व प्रदूषण फेल रहा है।श्रमदान कर रहे पर्यावरण प्रेमियों ने काफी मात्रा में जलमंजरी व कूड़ा नदी से बाहर निकाला। संयोजक प्रयास के अध्यक्ष विनय सोती ने नगरवासियो से अपील की कि नदी में पूजन सामग्री इत्यादि कूड़े को नदी में न फेकें,साथ ही उन्होंने प्रशासन से मांग की कि प्रशासन नदी मे गिरने वाले नालों के मुहानों पर एस टी पी लगवाने के निर्देश दे।
ईशन नदी गंगा की सहायक नदी है जो कानपुर देहात में गंगा नदी में मिल गयी है। यदि सहायक नदियां गंदी रही तो केंद्र सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट नमामि गंगे कैसे सफल होगा। अतः प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह नदियों को साफ रखने में सहायक हो।आज के श्रमदान में प्रमुख रूप से बिहारी लाल,बच्चू मियां,शिवम रघुवंशी,गोविंद राकेश सोती एड,राजेन्द्र सिंह,शिवमसोती, दीपक,समर्थ,गिरन्द गोस्वामी,दिलीप चतुर्वेदी,बॉबी मिश्रा,शाहनवाज आलम,अजय चन्देल,मनोज गोस्वामी,राजेन्द्र गॉवसमी आदि रहे।
टिप्पणियाँ