नेहरु मेमोरियल में गांधी गान का आयोजन


नई दिल्ली। गांधी  जयंती के 150 वें वर्षगांठ पर  नेहरु मेमोरियल  म्यूजियम एंड लाईब्रेरी  एंव भिखारी ठाकुर रिपोर्टरी ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च के संयुक्त तात्वावधान  में  गांधी  जी पर विशेष  गांधी गान एवं ग्लोबल गांधी पर एक सरस  कार्यक्रम का आयोजन नेहरु म्यूजियम के सभागार में किया गया।



गांधी गान के तहत लोक गायिका सरिता साज  द्वारा गांधी के विभिन्न योगदान  को अलग-अलग रुपो का  वर्णन अपने गायन से किया जिसमें  सोहर गीत, चरखागीत, सत्याग्रह गीत, चौरा चौरी गीत   एवं आजादी के गीत के रुप में प्रस्तुत दी गई। इसमें आजादी गीत के लेखक लाल बिहारी लाल है जिसके बोल है- गांधी बाबा हो तोहरे कारण देशवा भईल आजाद।
 
 इस गायन के बाद ग्लोबल गांधी पर  ग्लोबल फोक चटनी एंव संवाद के रुप में वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद कुमार के द्वारा प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विषय परिवर्तन प्रो. मुन्ना  पाठक ने किया एवं सुत्रधार एवं संयोजन का दायित्व  रंगकर्मी जैनेन्द्र दोस्त ने बा-खूबी संभाला । इस अवसर पर सोनू गुप्ता, जलज मिश्रा , निलेश कुमार , आर.एस तिवारी  लाल  बिहारी लाल आदि कई गन्य मान्य मौयूद थे। इस अवसर पर श्रोताओं ने गांधी के ग्लोबल रुप एवं गायन का भरपूर लुत्फ उठाया ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

"रूबरू? को मिला स्टैंडिंग ओवेशन : महिला सशक्तिकरण पर शानदार फिल्म

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

गोलछा प्वॉइंट पर इन्द्रिया का फिक्की फ्लो अध्यक्ष रघुश्री पोद्दार ने किया उद्घाटन