राष्ट्रीय बाल साहित्य संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह


भीलवाड़ा। यहाँ बालवाटिका एवं विनायक विद्यापीठ के संयुक्त तत्वावधान में 23वीं राष्ट्रीय बालसाहित्य संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का विद्यापीठ परिसर में शुभारंभ हुआ। समारोह में 'मूल्यपरक शिक्षा और हिंदी बालसाहित्य' विषय पर आयोजित संगोष्ठी में साहित्य/कलाकर्मी दिल्ली के किशोर श्रीवास्तव सहित अनेक वक्ताओं ने बाल साहित्य की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की।



समारोह के अध्यक्ष और राष्ट्रकिंकर के संपादक विनोद बब्बर ने मूल्य परक शिक्षा और बाल साहित्य पर चर्चा के अलावा गाँधी जयन्ति के संदर्भ में गाँधी के राजनैतिक एवं व्यवहारिक जीवन की उत्कृष्ट व समसामयिक व्याख्या कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। बाल वाटिका के संपादक भैरूलाल गर्ग ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


विद्यापीठ प्रमुख  देवेंद्र कुमावत ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन श्रीमती रेखा लोढ़ा ने किया। इस अवसर पर नेपाल सहित देश के अनेक राज्यों से बाल साहित्यकार उपस्थित थे। शाम को एक बाल काव्य गोष्ठी और अगले दिन नवरात्रि पर्व पर विद्यापीठ की बालिकाओं द्वारा आरती और मनमोहक डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ