देश की एकता,अखण्डता और विकास में श्रीमती गांधी का अमिट योगदान -मुख्यमंत्री
हरित क्रांति के रूप में इंदिरा गांधी ने देश को अन्न उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया और भारत को सामरिक रूप से सशक्त बनाया
जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के जन्मदिवस पर मंगलवार को जेडीए सर्किल के पास स्थित उनकी प्रतिमा के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित किए।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर देश की एकता, अखंडता एवं विकास में श्रीमती गांधी के अमिट योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि हरित क्रांति के रूप में इंदिरा गांधी ने देश को अन्न उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया और भारत को सामरिक रूप से सशक्त बनाया। पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश की महिलाओं के मान-सम्मान को बढ़ाया। श्रीमती गांधी ने जो महान परम्पराएं विकसित कीं, आज के समय में उनके अनुसरण की आवश्यकता है।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद, मुख्य सचेतक महेश जोशी, विधायक अमीन कागजी, महापौर विष्णु लाटा, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता एवं जेडीसी टी रविकांत सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारीगण उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ