इन्दिरा गांधी की जयंती पर छायाचित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन


आयरन लेडी महिला सशक्तिकरण की मिसाल,श्रीमती भूपेश ने कहा कि श्रीमती इन्दिरा गांधी महिलाओं के लिए आदर्श है उनसे हमें दृढ निश्चयी बनना सीखना होगा तथा उनके दिखाये गये रास्ते पर चलकर सुनहरे भारत का निर्माण करना होगा। 


जयपुर । महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने कहा कि हमारे देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री एवं आयरन लेडी स्वर्गीय श्रीमती इन्दिरा गांधी महिला सशक्तिकरण की मिसाल है। श्रीमती भूपेश सूचना एवं जसम्पर्क विभाग द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इन्दिरा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर सुदर्शन आर्ट गैलेरी, जवाहर कला केन्द्र में लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद दर्शकों को संबोधित कर रही थीं।


उन्होंने इस अवसर प्रदर्शित छायाचित्रों का अवलोकन किया और सराहना करते हुए कहा कि प्रदर्शनी में दुर्लभ एवं श्रेष्ठ चित्रों का प्रदर्शन किया गया है जो कि श्रीमती इन्दिरा गांधी जी के जीवन की झलक दिखा रहे है। उन्होेंने कहा कि आम व्यक्ति को इस प्रदर्शनी से बेहद लाभ होगा तथा देश के श्रेष्ठ प्रधानमंत्री को जानने का मौका मिलेगा। श्रीमती भूपेश ने कहा कि प्रदर्शनी में ऎसे छायाचित्र भी प्रदर्शित किये गये हैें, जिनमे  श्रीमती इन्दिरा गांधी को राजस्थान के दूरदराज क्षेत्रों के दौरे एवं लोगों से मिलते हुए व उनको सम्बोधित करते हुए दर्शाया गया है।


इस अवसर पर आयुक्त सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग डॉ.नीरज के. पवन, अतिरिक्त निदेशक श्रीमती अल्का सक्सेना एवं विभाग के अन्य उच्च अधिकारी तथा बडी संख्या में दर्शकगण भी मौजूद थे।


 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

राजस्थान : पत्रकारों पर जान लेवा हमला पीड़ित पत्रकारों को आर्थिक सहायता की मांग

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

फोर्टी एक्‍सपो : महिलाओं को प्रोत्साहित करना सराहनीय प्रयास : दिया कुमारी