प्रतिष्ठित और चर्चित लेखिका मनीषा कुलश्रेष्ठ उनकी कथाकृति स्वप्नपाश के लिए 28वें बिहारी पुरस्कार से सम्मानित
जयपुर - के. के.बिरला फाउंडेशन की ओर से हिंदी की प्रतिष्ठितऔर चर्चित लेखिका मनीषा कुलश्रेष्ठ को उनकी कथाकृति स्वप्नपाश के लिए 28वें बिहारी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार हिन्दी की प्रसिद्ध साहित्यकार ममता कालिया तथा चयन समिति के अध्यक्ष ओम थानवी द्वारा एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया ।
जयपुर की प्रसिद्ध लेखिका मनीषा कुलश्रेष्ठ के हिन्दी उपन्यास 'स्वप्नपाश' का प्रकाशन वर्ष 2016 है। 'स्वप्नपाश' मनीषा कुलश्रेष्ठ के पिछले उपन्यासों से एकदम अलग किस्म का उपन्यास है जिसकी नायिका शिजोफ्रेनिया की शिकार है। इस पुरस्कार के तहत एक प्रशस्ति पत्र, एक प्रतीक चिह्न और ढाई लाख रुपये की राशि भेंट की जाती है। इस पुरस्कार की शुरूआत 1991 में की गई थी।
टिप्पणियाँ