रशीद सैदपुरी सैफी की याद में फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन

नयी दिल्ली -लेखक, शायर, कवि, समाजसेवी तथा सैफ़ी समाज के सरपरस्त मरहूम रशीद सैदपुरी सैफ़ी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनको भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गई । इस अवसर पर डीडीए पाॅकेट-8 दुर्गा पार्क 
नसीर पुर द्वारका सैक्टर 1 ए, पर एक फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों लोगों की शुगर , बी पी,खून की जांच  तथा अन्य जांच कर उन्हें मुफ्त दवाई दी गई ।जिसमें पश्चिमी दिल्ली के सागरपुर के अंसारी अस्पताल से अनुभवी डाॅक्टर सिंघल, ,लाईफ हैल्थ केयर क्लीनिक के डाक्टर सादिक अनवर, सीता पुरी  के डाक्टर हरी लाल प्रसाद, हमदर्द यूनानी लैबोरेटरी के आसिफ़ ख़ान , मोहम्मद फुर्क़ान , हैदर अली सैफ़ी ने अपनी अमूल्य सेवा प्रदान की ।



अंसारी हास्पिटल के डायरेक्टर इसरार अहमद अंसारी ने कहा कि मरहूम रशीद सैफ़ी हमारे मित्र थे उनकी समाजसेवा बहुत ही सराहनीय रही है हम उनकी याद में यह कैम्प लगाकर उन्हे श्रद्धांजली पेश कर रहे हैं ।
इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, साहित्यिक तथा समाजसेवी लोगों ने अपने प्रिय क्षेत्र के समाजसेवी, सैफी समाज को जागरूक करने वाले लेखक, शायर,आर. डब्ल्यू. ए. के प्रधान स्वर्गीय रशीद सैफ़ी को श्रद्धांजली अर्पित की



जिसमें पूर्व अधिकारी अयुब खान सैफ़ी, यूथ के अध्यक्ष ज़मीर ख़ान,हनीफ अहमद, रूखसाना खातून,नरेंद्र कुमार, मास्टर महाबीर, कामरेड राठी तथा कांग्रेस के डाबड़ी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद हसमुल्लाह,शम्स तबरेज़,समाज सेवी रियाज़ अहमद पप्पू, उत्तम नगर से नूरूल हक़ ख़ान,मरहूम रशीद सैदपुरी की पत्नी श्रीमती वनीशा सैफ़ी, नवाब अली, गुफरान अहमद मन्सूरी,  हाजी युसुफ, हाजी मुख़्तार अंसारी, ख़लील ख़ान,ज़फ़र अहमद, मेहराज सैफ़ी, इस्तेजाब, ताहिरा बेगम, ज़की मास्टर, चांदि मियाँ उस्मानी,सलीम मलिक, मोहम्मद रमज़ान, आस मोहम्मद, आरिफ़ सैफ़ी,मेहफ़ूज़ कुरैशी संगठन मंत्री  आप द्वारका,हनीफ़ अहमद जिलाध्यक्ष पश्चिमी दिल्ली  अल्पसंख्यक सेल आप सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित हुए ।



कैम्प के सहयोगियों में चौधरी मुकेश कटारिया ,अफसर सैफ़ी, रिज़वान सैफ़ी तथा डाॅक्टर आई ए अंसारी के नाम प्रमुख हैं ।ऐस कैम्प में अंसारी हास्पिटल के मिस्टर साजिद इदरीसी,राजन राजपूत, वसीम भाई तथा ममता मैडम का विशेष सहयोग रहा है । मौलाना जमील अहमद कासमी ने दुआ कराई तथा अंत में रशीद सैदपुरी मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन तथा संयोजक कवि पत्रकार इरफान सैफ़ी 'राही' ने अपनी तरफ से अपनी आर. डब्ल्यू . ए तथा संस्थाओं की तरफ से सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

राजस्थान : पत्रकारों पर जान लेवा हमला पीड़ित पत्रकारों को आर्थिक सहायता की मांग

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

फोर्टी एक्‍सपो : महिलाओं को प्रोत्साहित करना सराहनीय प्रयास : दिया कुमारी