सरदार पटेल राष्‍ट्रीय एकता पुरस्‍कार – 2020 का नामांकन 30 नवम्‍बर तक


कोई भी भारतीय नागरिक या संस्‍थान या संगठन पुरस्‍कार के लिए किसी को भी नामित कर सकता है। भारतीय नागरिक अपने आप को भी नामित कर सकते हैं। राज्‍य सरकार, केन्‍द्र शासित प्रशासन और भारत सरकार के मंत्रालय भी नामांकन भेज सकते हैं।


नयी दिल्ली - सरदार पटेल राष्‍ट्रीय एकता पुरस्‍कार – 2020 की ऑनलाइन नामांकन/अनुमोदन प्रक्रिया चल रही है और इसकी अंतिम तिथि 30 नवम्‍बर तक है। नामांकन/अनुमोदन गृहमंत्रालय की वेबसाइट https://nationalunityawards.mha.gov.in.  पर प्राप्‍त किया जा रहा है।


भारत सरकार ने सरदार वल्‍लभभाई पटेल के नाम पर देश की एकता और अखंडता के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए इस सर्वोच्‍च नागरिक पुरस्‍कार का गठन किया है। राष्‍ट्रीय एकता और अखंडता को प्रोत्‍साहन देने तथा मजबूत और अखंड भारत के मूल्‍यों को स्‍थापित करने के सम्‍बंध में यह पुरस्‍कार प्रदान किया जाता है। धर्म, नस्‍ल, जाति, लिंग, जन्‍म-स्‍थान, आयु या व्‍यवसाय से इतर सभी नागरिक और संस्‍थान/संगठन इस पुरस्‍कार के लिए पात्र हैं।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

राजस्थान : पत्रकारों पर जान लेवा हमला पीड़ित पत्रकारों को आर्थिक सहायता की मांग

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

फोर्टी एक्‍सपो : महिलाओं को प्रोत्साहित करना सराहनीय प्रयास : दिया कुमारी