दिल्ली की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी आई पी सी
नई दिल्ली। इंडियन प्रजा कांग्रेस पार्टी (आईपीसी) ने दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव लडऩे का ऐलान किया है। पार्टी का कहना है कि वह दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारेगी। दिल्ली में इस बात की घोषणा करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव व दिल्ली संयोजक सुभाष बिहारी ने कहा कि हमारे सभी पदाधिकारी प्रजा दर्शन यात्रा कर दिल्लीवालों तक पार्टी की विचारधारा को पहुंचाने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस दौरान हम दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरुक करने का भी काम करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बी श्रीधर ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते अपराध खास कर महिलाओं व बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराध को कम करना हमारी पार्टी का बढ़ा मुद्दा होगा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी देशभर से दिल्ली में आए लोगों को अपने साथ जोड़ कर संगठन को मजबूत करेगी। i
टिप्पणियाँ