इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर हार्डवेयर की विशाल रेंज के साथ आसुस इंडिया ने दिल्ली में स्टोर खोला
आसुस एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मदरबोर्ड, पीसी, मॉनिटर, ग्राफिक्स कार्ड और राउटर के लिए जानी जाती है, और सबसे प्रशंसित इनोवेटिव लीडिंग टेक्नोलॉजी एंटरप्राइज बनने के लिए प्रयासरत है। 5,000 से अधिक आरएंडडी पेशेवरों वाले ग्लोबल वर्कफोर्स के साथ आसुस हर एक को आनंदमय, इंटेलिजेंट, दिल को सुकून देने वाली और मजेदार स्मार्ट लाइफ देने के लिए अत्याधुनिक डिजाइन और इनोवेशंस के मामले में उद्योग का नेतृत्व करता है।
नयी दिल्ली : दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी आसुस इंडिया ने दिल्ली में अत्याधुनिक स्टोर के शुभारंभ की घोषणा की है। आसुस इंडिया के नेशनल सेल्स मैनेजर जिग्नेश भावसार और स्टोर के मालिक उदिप सीकरी ने आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर का शुभारंभ किया। इस स्टोर पर इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर हार्डवेयर की विशाल रेंज उपलब्ध होगी, जिसमें वीवोबुक, ज़ेनबुक, ज़ेनबुक-फ्लिप, ज़ेनबुक डुओ और रिपब्लिक ऑफ़ गेमर्स (आरओजी) लैपटॉप जैसे ब्रांड के प्रमुख उत्पाद शामिल हैं। ब्रांड का नया आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर 'न्यू बर्को इलेक्ट्रॉनिक्स, शॉप नंबर ए-1 राजरानी मार्केट, मणि नजफगढ़ रोड, उत्तम नगर मेट्रो पिलर नंबर-664,नई दिल्ली पर स्थित है।
नए स्टोर का लॉन्च आसुस के इस वित्त वर्ष के अंत तक 100 स्टोर खोलने के विजन का हिस्सा है, जिसके जरिये वह विभिन्न स्तरों के बाजारों में अपना विस्तार करना चाहता है। इस स्टोर पर यूजर्स को ब्रांड के नए और प्रमुख प्रोडक्ट्स उपलब्ध हो सकेंगे। ग्राहकों को सिर्फ इस स्टोर में दाखिल होना है और वे इनोवेशन से भरपूर आसुस के सभी नए प्रोडक्ट्स का अनुभव ले सकते हैं, जिनमें वीवोबुक, जे़नबुक, ज़ेनबुक-फ्लिप, ज़ेनबुक डुओ और रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (आरओजी) लैपटॉप्स शामिल हैं।
इस स्टोर के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए अर्नोल्ड सु, बिजनेस हेड - कंज्यूमर, कमर्शियल और गेमिंग पीसी, आसुस इंडिया, ने कहा, “हम दिल्ली में आसुस स्टोर के शुभारंभ की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं। नए स्टोर के लॉन्च के साथ हमने इस वित्तीय वर्ष के खत्म होने से पहले 100 नए स्टोर खोलने के अपने विजन पर सफलतापूर्वक काम किया है। आसुस इंडस्ट्री और ग्राहकों के अनुभवों को भविष्य में ले जाते हुए रिटेल टेक्नोलॉजी को फिर मजबूत कर रहा है। ग्राहकों को सिर्फ स्टोर में जाना है और वे वहां आसुस के इनोवेटिव और अत्याधुनिक प्रोडक्ट्स का अनुभव ले सकते हैं। ”
आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स के अलावा आसुस के पास अन्य बड़े फॉर्मेट वाले स्टोर जैसे रिलायंस डिजिटल और क्रोमा के माध्यम से मजबूत कस्टमर-कनेक्ट भी है। भारत के 600 जिलों में फैले कुछ हजार रिसेलर्स के जरिये इसका रिटेल नेटवर्क बढ़ रहा है। इसके अलावा आसुस की ऑनसाइट सेवा फुटप्रिंट भारत में 20,000 से अधिक पिनकोड पर उपलब्ध है। ऑफ़लाइन कनेक्ट के अलावा; आसुस ने सक्रिय रूप से फ्लिपकार्ट, अमेज़ॅन और पेटीएम मॉल जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से सहयोग किया है ताकि उन महत्वाकांक्षी यूजर्स तक पहुंचा जा सके, जो इंडस्ट्री में अग्रणी और अत्याधुनिक इनोवेशन को अपने पास चाहते हैं।
टिप्पणियाँ