इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट
उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार
० इरफ़ान राही ० नई दिल्ली - कोरोना काल में पिछले पांच वर्षों से बंद पड़े उर्दू साक्षरता केंद्रों को आख़िरकार उर्दू अकादमी दिल्ली द्वारा बहाल करने पर अमल शुरू कर दिया गया है। इन्हें शुरू कराने की जद्दोजहद से जुड़े राजकीय सम्मान प्राप्त उर्दू भाषा और साहित्य से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार इरफ़ान राही ने इस पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए उर्दू अकादमी दिल्ली के सचिव मुहम्मद अहसन आबिद, वाइस चेयरमैन प्रोफेसर शहपर रसूल, उर्दू अकादमी दिल्ली के अधिकारियों , गवर्निंग काउंसिल के सभी सदस्यों और दिल्ली सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री सौरभ भारद्वाज के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हम पांच सालों से लगातार सोशल मीडिया, उर्दू - हिंदी अख़बारात, यू ट्यूब चैनल्स के माध्यम से और व्यक्तिगत रूप से कार्यालयों में पहुंचकर उर्दू साक्षरता केन्द्रों को बहाल करने की दरख़्वास्त की थी । इस दौरान हम कई बार उर्दू अकादमी दिल्ली के सचिव मुहम्मद अहसन आबिद , तत्कालीन वाइस चेयरमैन हाजी ताज मुहम्मद वर्तमान वाइस चेयरमैन प्रोफेसर शहपर रसूल साहब से मुलाकात की , दिल्ली विधानसभा के कई विधायकों, खाद्...
राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष
० नूरुद्दीन अंसारी ० नई दिल्ली : सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ने पिछले 45 वर्षों से अधिक दुबई में रहने वाले 70 वर्षीय समाजसेवी और व्यवसायी राजा बहिरवाणी को सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन दास लधानी ने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर का अध्यक्ष बनाने की घोषणा किया। राजा बहिरवाणी को सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर का अध्यक्ष बनने पर सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के संस्थापक एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश केशवानी ने बधाई देते हुए कहा राजा बहिरवाणी सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष बनने से दुबई में रहने वाले सिंधी समाज सहित भारतीयों को भी लाभ मिलेगा। राजा बहिरवाणी को सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर का अध्यक्ष की घोषणा होने पर सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव चंदर लाल चंदानी ने कहा अब दुबई में भी सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया अपनी क्षेत्रीय कमेटियों का विस्तार जल्द करेगा। इस अवसर पर सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (उत्तर भारत) के अध्यक्ष अशोक लालवानी ने राजा बहिरवाणी को दुबई चैप्टर के अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए कहा इनकी सिंधी काउंसिल ऑफ इं...
डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया
० आशा पटेल ० जयपुर। झालाना डूंगरी स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक समारोह में वरिष्ठ पत्रकार मिलाप चंद डंडिया का अभिनंदन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि पंजाब के राज्यपाल कटारिया रहे और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अध्यक्षता की। जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, वरिष्ठ पत्रकार प्रवीणचंद्र छाबड़ा रहे। कार्यक्रम संयोजक सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने बताया कि 93 वर्षीय डंडिया के पत्रकारिता जीवन के अमृतोत्सव ( 75 वर्ष पूर्ण होने पर ) अभिनंदन ग्रंथ का लोकार्पण किया। बजरंग सिंह शेखावत द्वारा हस्तलिखित सम्मान पत्र को डंडिया को समर्पित किया गया। सम्मान पत्र का वाचन वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र बोड़ा ने किया। बीबीसी के पूर्व भारत प्रमुख संजीव श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शुभकामना संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र शर्मा हंस ने किया। इससे पूर्व पद्मश्री से अलंकृत उस्ताद अहमद हुसैन और उस्ताद मोहम्मद हुसैन बंधुओं ने गणेश वंदना और मां शारदा की स्तुत...
वाणी का डिक्टेटर – कबीर
डॉ. शेख अब्दुल वहाब एसोसिएट प्रोफेसर तमिलनाडु कबीर 15वीं सदी के महान संत, कवि और समाज सुधारक थे l हिन्दी साहित्य के इतिहास का दूसरा काल जिसे हम “भक्ति काल” (सं.1375 से सं.1700) के नाम जानते हैं l हिन्दी साहित्य का यह अत्यंत समृद्ध एवं महत्वपूर्ण काल अनेक दृष्टियों से स्वर्ण-युग भी कहलाता है l कबीर (सं.1455) इसी भक्ति काल के निर्गुण भक्ति धारा के ज्ञान मार्ग के प्रवर्तक थे l उन्होंने ज्ञान के द्वारा ईश्वर को पाने का मार्ग बताया l उन्होंने निराकार निर्गुण परब्रह्म की उपासना की है l ईश्वर तक पहुँचने के लिए आपने ने गुरु के महत्व को स्वीकार किया है l कबीर ने कहा – गुरु गोविन्द दोउ खड़े, काके लागों पाय । ...
टिप्पणियाँ