कारवां फाऊंडेशन की 2 नई "नेकी की दीवार" की शुरुआत
नयी दिल्ली - कारवां फाऊंडेशन ने की 2 नई "नेकी की दीवार"*मधु विहार के बाद जनकपुरी और पालम विधानसभा में भी हुई शुरुआत*इस मौक़े पर समाजिक कार्यकर्ता फरज़न्द खान और सगीर खान ने कहा कि "सर्दियों का मौसम शुरु हो रहा है और हमारे आसपास ऐसे काफी लोग रहते हैं जिनके पास सर्दियों के मौसम में खुद को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े मयस्सर नहीं हो पाते हैं।
इनमें काफी लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी खुद्दारी की वजह से अपनी ज़रूरत तक दूसरों को नहीं बता पाते, और सर्दी में कपड़े ना होने की वजह से बीमार पड़ जाते हैं या बेरहम सर्दी की सर्द रातें बिना गर्म कपड़ों के गुज़ारने को मजबूर होते हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुये हम लोगों ने इन नेकी की दीवारो की शुरुआत की है, जिससे ज़रुरतमंद लोगों को गर्म कपड़े मिल सकें।
कारवां फाऊंडेशन द्वारा हाल ही में दिल्ली के मधु विहार में नेकी की दीवार की शुरुआत के बाद,दो नई नेकी की दीवारों की शुरुआत की गई। जिसमें कारवां फाऊंडेशन व दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग सलाहकार समिति सदस्ये रईस अहमद ने क्षेत्र के अहम लोगों के साथ शिरकत की।
इस मोक़े पर रईस अहमद ने बताया कि मधू विहार में नेकी की दीवार बहुत कामयाब अनुभव रहा है, इस मुहीम की कामयाबी के बाद लोग काफी वक़्त से इन क्षेत्रों में नेकी की दीवार की शुरुआत कराने की अपील कर रहे थे। जिसके तहत आज 2 नई दीवारों की शुरुआत की जा रही है।
कारवां फाऊंडेशन की तरह नेकी की दीवार की मुहिम कई जगह चलाने की ज़रूरत है। जहाँ गर्म कपड़े मुहय्या कराये जायें। जहाँ से जिन्हें ज़रूरत हो वो अपने लिए कपड़े ले जा सके और जिनके पास ज़रूरत से ज़्यादा हो वो लाकर टांग दें।
इस मौक़े पर मौहम्मद मुर्तज़ा, अज़िज़ू रहमान, विजय शंकर सिंह, हाजी अकबर अली, मौहम्मद हुसैन, रवि त्यागी, पूर्व सैंन्य अधिकारी मौहम्मद इस्राईल, मौहम्मद आरिफ, रमज़ान अली, मुमताज़ और मौहम्मद जलील के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
टिप्पणियाँ