"सरप्राइज" को खजुराहो अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में मिला सम्मान

खजुराहो / उज्जैन : बॉलीवुड फेम सिनेमेटोग्राफर व डायरेक्टर वसीम अब्बास द्वारा पिता-पुत्र के रिश्तों पर केंद्रित वृद्धाश्रम पर आधारित हिंदी शार्ट फिल्म "सरप्राइज" की स्कीनिंग मध्य प्रदेश के खजुराहो में आयोजित "खजुराहों अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल - 2019" में किया गया। 


 

जहाँ देश सहित विश्व स्तर से आयी फिल्मों में चुनिंदा फिल्मों का प्रसारण किया गया जिनमे वसीम अब्बास द्वारा निर्देशित "सरप्राइज" की सराहना दर्शकों सहित आयोजन समिति द्वारा की गयी वहीँ फिल्म सरप्राइज के लिए निर्देशक निर्माता अब्बास को मुख्य मंच से बॉलीवुड व रंगांच की विख्यात अदाकारा सुस्मिता मुखर्जी द्वारा सम्मानित किया गया। 


 

बॉलीवुड में बतौर सिनेमेटोग्राफर व निर्देशक के तौर पर अपने आपको स्थापित करने वाले मधरा प्रदेश के उज्जैन शहर के 45 वर्षीय वसीम अब्बास का कहना है की किसी भी कलाकार का मुख्य सपना सिर्फ सम्मान ही होता है सम्मान से बढ़ कर कलाकार की कोई कीमत नहीं होती. वसीम अब्बास ने मीडिया से बात करते हुए कहा की पिता पुत्र पर केंद्रित शार्ट फिल्म "सरप्राइज" पिता के वृद्धावस्था में आजाने के बाद जो आज कल के बच्चे करते है उनको वृद्धाश्रम का रास्ता दिखने वाला काम उसपर आधारित है. अब्बास ने आगे कहा मुझे यकीन एक बार जो फिल्म देख ले वो ऐसा कृत करने के पहले एक बार जरूर सोचेगा उसकी अंतर आत्मा जरूर झंझोड़ेगी.

 

अब्बास ने अपने सहकर्मियों साथियों का धन्यवाद करते हुए कहा की रफीक खान का कांसेप्ट वाली फिल्म को स्क्रिप्ट व संवाद सुधीर दुबे ने दिया तो वहीँ कैलाश चौहान, कुमार शिवम्, सुधीर गोयल, निकिता तिवारी, ज़ीशान अब्बासी ने अपनी कला का भरपूर प्रदर्शन किया व म्यूजिक वसीम रोमी ने दिया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर