सेंचुरियन अकादमी ने SRNTH 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया 

SRNTH 2020 के रजिस्ट्रेशन 18 दिसंबर तक खुले .चयनित उम्मीदवारों को रक्षा क्षेत्र में करियर को अकादमिक व व्यक्तिगत मार्गदर्शन के साथ-साथ छात्रवृत्ति और नकद पुरस्कार के रूप में आर्थिक सहायता देने का लक्ष्य


नयी दिल्ली : भारतीय रक्षा बलों में शामिल होने की आकांक्षा रखने वालों को परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने के मिशन के अनुरूप सेंचुरियन एजुकेशन की डिफेंस विंग सेंचुरियन एकेडमी ने शिशिर रामेश्वरम राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (एसआरएनटीएच) 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की है। एसआरएनटीएच एक राष्ट्रीय स्तर का स्कॉलरशिप प्रोग्राम है, जो भारत भर में रक्षा बलों में शामिल होने की क्षमता रखने वाले सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों की तलाश करता है। यह एक बहुत बड़ा क्षण है, अपनी छिपी प्रतिभा को पहचानने के स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाएं और बाकी काम किस्मत पर छोड़ दें।


इस स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर, 2019 है।


एसआरएनटीएच के आयोजन के पीछे विचार उन बजट बाधाओं को दूर करना है जिसका सामना इस समय भारत के ज्यादातर उम्मीदवारों को करना पड़ता है। इस प्रकार चयनित उम्मीदवारों को शैक्षणिक मार्गदर्शन के साथ-साथ छात्रवृत्ति और नकद पुरस्कार के रूप में आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है। आवेदकों के लिए आसान और सरल बनाने के लिए परीक्षा 15 राज्यों में आयोजित की जाएगी। जम्मू और कश्मीर के युवाओं को भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के लिए सरकार के प्रयासों को देखते हुए, उसे समर्थन देते हुए और समझते हुए जम्मू-कश्मीर में भी परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है।


एसआरएनटीएच के लिए पहला और सबसे महत्वपूर्ण पात्रता मानदंड किसी भी स्कूल बोर्ड से 10वीं, 11वीं, 12वीं या किसी भी निकाय में स्नातक और भारत का नागरिक है। इच्छुक उम्मीदवार - www.defenceguru.co.in या www.centuriondefenceacademy.com में से किसी भी एक वेबसाइट पर 100 रुपए के रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को वेबसाइट पर दो सप्ताह के भीतर प्रवेश पत्र प्राप्त होगा। यह एक सामान्य कौशल परीक्षा होगी जिसमें चार विषयों, गणित, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी और मानसिक योग्यता के आधार पर 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें से प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित होंगे। टॉप-10 छात्रों को अल्फा श्रेणी के तहत रजिस्ट्रेशन फीस, ट्यूशन फीस और स्टडी मटेरियल पर 100% छूट मिलेगी, ब्रावो श्रेणी के तहत 20 छात्रों को ट्यूशन फीस पर 90% छूट और स्टडी मटेरियल पर 100% छूट दी जाएगी। सेंचुरियन एकेडमी 10 अन्य श्रेणियों के तहत भी छात्रवृत्ति प्रदान करेगी, जिसके तहत ट्यूशन फीस में 80% तक की छूट दी जाएगी। 


पहली रैंकिंग वाले छात्रों को 20,000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। दूसरी और तीसरी रैंक वाले छात्रों को क्रमशः 10,000 और 6,000 रुपए मिलेंगे। 10वीं रैंक तक के बाकी उम्मीदवारों को 2,000 रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। छात्रवृत्ति राशि का लाभ 31 दिसंबर, 2020 तक लिया जा सकता है।


सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी के संस्थापक-डायरेक्टर, एयर-वेटरन और एसएसबी एक्सपर्ट शिशिर दीक्षित ने  कहा, “भारत में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो रक्षा क्षेत्र में काम करने के लिए अपनी इच्छाओं का त्याग करने को तैयार रहते हैं लेकिन आर्थिक सहायता और शैक्षणिक मार्गदर्शन की कमी के कारण वे भारतीय रक्षा बलों से जुड़ी परीक्षाओं में उत्तीर्ण नहीं हो पाते। इस चुनौती को दूर करने हमने सेंचुरियन एकेडमी में एसआरएनटीएच डिज़ाइन किया है। यहां छात्रों को अच्छी तरह से शोध किए गए प्रशिक्षण सत्रों के माध्यम से अपने कौशल को बेहतर बनाने का अवसर मिलता है। इसमें प्रकाशित स्टडी मटेरियल, मेस व लाइब्रेरी के साथ छात्रावास जैसी सुविधाओं हैं। हमारी एकेडमी के मेंटर मॉक टेस्ट, एसएसबी ट्रेनिंग, इंटरव्यू और जीडी सेशंस की सीरीज का आयोजन करते हैं - सभी का उद्देश्य उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करना और उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए तैयार करना है।"


सेंचुरियन एकेडमी पिछले 11 वर्षों से काम कर रही है। इस एकेडमी ने भारतीय युवाओं को भारतीय रक्षा बलों का हिस्सा बनने और सम्मान बढ़ाने के लिए प्रेरित व प्रशिक्षित किया है। आज तक एकेडमी ने इस क्षेत्र में सफलता के साथ हजारों अधिकारी बनाए हैं और सफलता का अपराजेय ट्रैक रिकॉर्ड बनाए रखा है। एकेडमी को हाइएस्ट सिलेक्शन रेट के लिए जाना जाता है, जिससे यह भारतीय सशस्त्र बलों में दाखिले के लिए अग्रणी संस्थानों में से एक है। 


 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर