नारी शक्ति और उसके स्वाभिमान को दर्शाता मिराकी 2019
• इंटरनेशनल वूमेन पॉलिटेक्निक के वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन हुआ जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में• 4000 से अधिक लड़कियों ने अपने हुनर और कौशल का किया शानदार प्रदर्शन नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली मे नारी शक्ति और उसके स्वाभिमान को आम लोगो तक पहुँचाने और उसके हुनर को दर्शाने के लिए देश के प्रतिष्ठित वूमेन एजुकेशन की संस्था इंटरनेशनल वूमेन पॉलिटेक्निक ने एक भव्य आयोजन किया । जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम मे कला, सौंदर्य और संस्कृति के अनोखे मिश्रण मिराकी 2019 मे 4000 से अधिक छात्राओं ने इस बढ़ते और बदलते भारत मे लड़कियों के प्रभाव और सामंजस्य को अलग- अलग अंदाज मे दर्शाया। मिराकी 2019 का उद्धघाटन मुख्य अतिथि उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद एवं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया जिसमे मुख्य रूप से आईडब्लूपी के प्रबंध-निदेशक विशाल निझावन, श्रीमती सुभाषिनी निझावन , टीना चटवाल, शोनाली नागरानी, नितिन मेहता, भर्ती तनेजा, रीता गंगवानी, अनुपमा दयाल आदि फैशन एवं कॉर्पोरटे जगत के नामी लोग मौजूद थे ।इस कार्यक्रम के माध्यम से संस्थान ये सन्देश लोगों तक पहोचाना चाहता है कि द