आदमी को भाग्य भरोसे नहीं मेहनत भरोसे तरक्की और नया आयाम मिलता है~भूपेंद्र सिंह
फिल्म डायरेक्टर भूपेंद्र सिंह से खास बातचीत हुई उन्होंने अपने बारे में बताया कि वह 10 साल से बॉलीवुड फिल्म के साथ जुड़े हुए हैं साथ ही उन्होंने कहा मेरी फिल्म "जन्म भूमि " बहुत जल्द लोगों को देखने के लिए मिलेगी। भूपेंद्र सिंह का कहना है कि आदमी को भाग्य भरोसे नहीं मेहनत भरोसे तरक्की और नया आयाम मिलता है।
इनका खुद का फिल्म प्रोडक्शन हाउस भी है जिसके बैनर तले वह समय समय पर दर्शकों को संदेशप्रद फिल्म बनाते हैं चाहे टेली फिल्म हो या हिंदी फीचर फिल्म अपनी कलाकारी और योग्यता के साथ दर्शकों को मनोरंजन कराने में कतई नहीं चूकते है, यही वजह है कि वह बॉलीवुड हिंदी फिल्में में अपनी अच्छी खासी पैठ जमाए हुए हैं। सुसैन फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले फिल्म "देसी रेसलर" ऑल इंडिया रिलीज हुई थी जिसने दर्शकों को काफी प्रभावित किया, इस फिल्म में धूम्रपान,शराब की लत से दुष्प्रभाव को इस फिल्म में दिखाया गया है ताकि दर्शक नशे की लत से कोसों दूर रहे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा अपनी छाप छोड़ी । इनका कॉमेडी सीरियल "नमूने" भी काफी शोहरत हासिल कर चुका है।
देश की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले पर आधारित फिल्म "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" एक संदेशप्रद टेलीफिल्म के बारे में बताया कि फिल्म "लेडी टीचर ऑफ इंडिया" को राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में सुसैन फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले प्रदर्शनी में रिलीज की गई थी वह काफी पॉपुलर रही। एक्टर भूपेंद्र सिंह ने बताया महात्मा ज्योतिबा फुले की धर्मपत्नी सावित्रीबाई फुले के द्वारा महिला शिक्षा के अभूतपूर्व योगदान पर यह फिल्म आधारित है।
हॉलीवुड के रूप में पुणे में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में डीएमजी फिल्म प्रोडक्शन द्वारा निर्मित फिल्म "प्यास ए स्ट्रगल "व" लाली" एक परिवर्तन शॉर्ट फिल्म को भी अवार्ड से सम्मानित किया गया था। भूपेंद्र सिंह ने बताया स्पेशल जूरी अवॉर्ड लाली एक बेस्ट परिवर्तन को फेस्टिवल में अवार्ड उस दौरान पुणे में फिल्म फेस्टिवल अवार्ड मिला। इस फिल्म फेस्टिवल में 105 देशों से 60 भाषाओं की वन वन वन वन से ज्यादा फिल्मों को 15 दिनों में दिखाया गया था। जिसमें मेरी आलीवुड "प्यास ए स्ट्रगल" को भी अवार्ड मिला।
टिप्पणियाँ