बेहतर शिक्षा के साथ संस्कार देना विद्यालय का मुख्य काम

इसुआपुर (सारण) :- गणतंत्र दिवस के मौके पर इसुआपुर प्रखंड के संस्कारदीप इन्टरनेशनल स्कूल के निदेशक सह इसुआपुर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष संगम बाबा ने झण्डोत्तोलन किया । वहीं झण्डोत्तोलन के उपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच का उद्घाटन प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा० विजय किशोर प्रसाद, इसुआपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार दास, डा० बी० के० सिंह, डा० संदीप कुमार, डा० ददन प्रसाद, गंडक विभाग के एस०डी०ओ० अशोक सिंह, डा० बलिराम सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रामप्रकाश दास, राजकिशोर सिंह, पूर्व मुखिया विजय सिंह ने संयुक्त रुप से विधिवत दीप प्रज्वलित कर मंच का उद्घाटन किया ।



इस अवसर पर अतिथियों को स्कूल के निदेशक सह मुखिया संगम बाबा ने अंगवस्त्र व विधालय का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुये डा० विजय किशोर प्रसाद ने कहा की इस ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के विधि व्यवस्था के साथ बच्चों को शिक्षा देना अपने आप में बहूत बङी बात है ।  वहीं डा० बी० के० ने अपने सम्बोधन में कहा की जिस तरह विधालय का नाम संस्कारदीप है वैसे हीं बच्चों में संस्कार व अनुशासन देखकर लगा की गाँव में रहकर भी बच्चों को शहरों की तरह शिक्षा दी जा रही है ये संगम बाबा का सराहनीय कदम है । वहीं निपनिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामप्रकाश दास ने कहा की इस विधालय में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के प्रतिभा को निखारने का कार्य यह विधालय कर रही है । वहीं संस्कारदीप के निदेशक मुखिया संगम बाबा ने अपने संबोधन में कहा की इस प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में इस विधालय को लाने का मेरा मुख्य उदेश्य यह है की हमारे इस क्षेत्र के बच्चे जो शहरों तक के विधालय में जाने से वंचित हैं उन बच्चों के सपनों को मैं अपने विधालय से साकार करुं और वैसे सभी बच्चों को शहरी सारी सुविधाएं और शहरी वातावरण देकर बेहतर से बेहतर शिक्षा मुहैया कराऊँ ।



आज के दौर में सारी अच्छी संस्थायें शहरों की तरफ अपना रुख कर रही हैं उसी भीङ में मेरा प्रयास है की ग्रामीण परिवेश में हीं बच्चों को अपने इस संस्था द्वारा बेहतर शिक्षा देते हुये वैसा मार्ग दूँ जिससे वे अपने माता-पिता के साथ-साथ पूरे प्रखंड व विधालय का नाम रौशन करें । वहीं विधालय द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के दौरान समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को मुखिया संगम बाबा ने सम्मानित किया । जिसमें प्रखंड के सभी ग्रामीण चिकित्सक, आशा कार्यकर्ता, ए०एन०एम०, स्वच्छाग्रही, सरकारी विधालयों के शिक्षक, प्रेस-रिपोर्टर, आंगनबाङी के सदस्यों व प्रखंड व पंचायत कर्मियों समेत पंचायत प्रतिनिधियों में मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति, पैक्स अध्यक्ष, वार्ड और पंच सदस्यों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रुप से तरैंयाँ प्रखंड के भागवतपुर पंचायत के मुखिया मुकेश यादव, हरिजन थाना छपरा के सब इन्स्पेक्टर देवेन्द्र गिरि, सरपंच झुलन राय, मोहन साह, संतोष बाबा, संजय तिवारी, छविनाथ सिंह, शिक्षक शम्भू शर्मा, डा० पंकज भारती, डा० एच के शास्त्री, बंटी गोस्वामी, समेत प्रखंड क्षेत्र के हजारों लोग उपस्थित थे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर