दीक्षांत संस्था द्वारा निस्वार्थ एवं निःशुल्क कार्य अत्यन्त सराहनीय

कानपुर - दीक्षांत सामाजिक संस्था द्वारा गोद लिए प्राथमिक विद्यालय किदवई नगर विद्या मन्दिर किदवई नगर कानपुर में स्वास्थ परीक्षण, आत्मरक्षा, शिक्षक,अभिभावक छात्र / छात्राओं ने उत्साह पूर्वक बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही मतदाता शपथ कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक महेश त्रिवेदी ने प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत छात्र/छात्राओं के अभिभावकांे की समस्या को सुनकर उनके निवारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करने हेतु जन सुनवाई के माध्यम से किया। 



उन्होनेे कहा कि दीक्षांत संस्था द्वारा किये जा रहे निस्वार्थ एवं निशुल्क कार्य अत्यन्त सराहनीय है। इनके द्वारा किये जा रहे कार्य मन को प्रफुल्लित करते है और इसी प्रकार से समाज की अन्य संस्थाओं को विभाग तथा संस्था से सीख लेनी चाहिए। जन सुनवाई में अधिकांश समस्याए बिजली बिल, आवास तथा व्यक्तिगत स्वास्थ से सम्बन्धित थी। इस अवसर पर समाज कार्य विभाग कानपुर विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष डा0 सन्दीप कुमार सिंह ने शासन एवं शासन एवं राजभवन के निर्देशों के अनुरूप पढ़े कानपुर बढे कानपुर पर विस्तृत चर्चा की तथा बच्चों एवं शिक्षकों को पुस्तक पढ़ने के लिए प्रेरित किया और योजना बद्ध तरीके से सामूहिक पुस्तक पाठन किया गया।


कार्यक्रम के अन्त में सभी छात्रों, अभिभावकों, एन0सी0सी0 केडिट ने निष्पक्ष एवं अनिवार्य मतदान करने की शपथ ली एवं बच्चों को उनके अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए आवाहन किया, दीक्षांत संस्था के अध्यक्ष शशांक दीक्षित द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथिगणों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में श्रीमती अनीता दीक्षित द्वारा बालिकाओं को बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के माध्यम से प्रेरित किया, नैना जी द्वारा छात्राओं को भविष्य में करियर के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया, नलनी जी द्वारा बच्चों को कूकिंग प्रशिक्षण हेतु जागरूक किया शेलेश द्वारा छात्राओं को आत्म रक्षा हेतु प्रशिक्षित किया गया। एन0सी0सी0 बटेलियन 17 से श्रीमती सैलजा अपनी एन0सी0सी0 बटेलियन के साथ उपस्थित रही तथा स्वास्थ परीक्षण में डा0 मोनिका, डा0 उपकार मलिक एवं हेल्थ साइन्स विभाग के छात्रों आदि ने लगभग 155 लोगो का स्वास्थ परीक्षण किया, समाज कार्य विभाग के छात्र बृजेश कुमार यादव, शिफा आमीन, कीर्ति दीक्षित, विनय कुमार, शिवकान्त, रुचि, प्रतिभा, प्रिया आदि ने कार्यक्रम सफल बनाने में अपना सक्रिय योगदान दिया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर